Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
आज शाहरुख खान का बर्थडे है. उनके 53वें जन्मदिन पर जहां उन्हें चाहनेवालों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है, वहीं मीडिया में भी उन्हीं के चर्चे हैं. सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड के ‘बादशाह’ के बारे में नयी-नयी बातें शेयर कर रहे हैं. ऐसे में हम भी शाहरुख के बारे में आपके साथ एक ऐसी बात शेयर कर रहे हैं, जो बहुत कम लोग ही जानते होंगे.
दरअसल, बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान ने अपने लिए एक खास नियम बनाया है. नियम यह है कि वह कभी ऑनस्क्रीन लिप किसिंग सीन नहीं देंगे. उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए शाहरुख ने भी फैसला लिया था कि वह भी कभी रूपहले परदे पर लिप किसिंग सीन नहीं देंगे. इस बारे में शाहरुख का मानना है कि वह ऐसा करने में असहज महसूस करते हैं. इसके अलावा, वह घुड़सवारी करने में भी असहज होते हैं.
लेकिन वह समय भी आया, जब शाहरुख को स्क्रीन पर लिप किसनहीं करने का अपना उसूल तोड़ना पड़ा. यह फिल्म थी ‘जब तक है जान’. साल 2012 में आयी इस फिल्म में शाहरुखने कैटरीना कैफ को लिप किस किया था. इस तरह शाहरुख के करियर में कैटरीना वह पहली एक्ट्रेस बनीं, जिसे शाहरुख ने ऑनस्क्रीन लिप किस किया. कैटरीना के अलावा, इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की भी अहम भूमिका थी.
शाहरुख से जब अपना यह उसूल तोड़ने के बारे में एक इंटरव्यू में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी. और उससे ऊपर तो यह कि फिल्म मेकर यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा ने उनसे इसके लिए खास गुजारिश की थी.