सपना चौधरी इंटरनेट की नयी सनसनी के तौर पर उभरी हैं. उनके डांस वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. उनके ठुमकों का हरकोई दीवाना है. सपना चौधरी जल्‍द ही ‘बिग बॉस 12’ में नजर आनेवाली हैं और एक बार फिर अपने डांस से यहां मौजूद कंटेस्‍टेंट का दिल जीत लेंगी. वहीं बिग बॉस 12 में इंट्री से पहले सपना चौधरी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे नागिन डांस कर रही हैं. यह वीडियो बिग बॉस सीजन 11 का है जब सपना चौधरी ने एक कंटेस्‍टेंट के तौर पर इंट्री की थी.

वीडियो में सपना चौधरी नागिन डांस कर रही हैं और बाकी घरवाले भी उनके साथ झूम रहे हैं. सलवार-कमीज में सपना चौधरी शानदार डांस कर रही हैं. वीडियो में शिल्‍पा शिंदे, विकास गुप्‍ता और विद्या बालन भी नजर आ रही हैं.

इससे पहले भी सपना चौधरी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे दीपिका पादुकोण के कहने पर ठुमके लगाती नजर आई थीं. दरअसल दीपिका पादुकोण अपनी फिल्‍म पद्मावत के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर के अंदर पहुंची थीं. उन्‍होंने सपना चौधरी से डांस के लिए रिक्‍वेस्‍ट की. दीपिका ने कहा,’ सुना है सपना चौधरी के डांस पर पूरा देश फिदा है…’ बस फिर क्‍या था सपना चौधरी ने अपने डांस से यूं तूफान मचाया कि हर कोई हैरान रह गया.

गौरतलब है कि सपना चौधरी इस समय देश में काफी मशहूर हैं. उनकी दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. बता दें कि सपना चौधरी जब से बिग बॉस से लौटी हैं उनकी पॉपुलैरिटी और ज्‍यादा बढ़ गई है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी और पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वे सबकी चहेती बन गई हैं.

इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी के एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. सपना आये दिन अपने लाइफ स्‍टाइल से जुड़ी तसवीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. एक ओर जहां सपना चौधरी के मेकओवर ने हैरान किया है वहीं उनका बिंदास स्‍टाइल डांस भी सबको चौंका रहा है.