New Amsterdam के लिए अनुपम खेर ने छोड़ दी FTII अध्यक्ष की कुर्सी

नयी दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर ने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. खेर ने कहा है कि टीवी शो को लेकर अगले तीन वर्षों में लंबे समय तक उन्हें अमेरिका में रहना पड़ेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 6:12 PM
an image

नयी दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर ने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. खेर ने कहा है कि टीवी शो को लेकर अगले तीन वर्षों में लंबे समय तक उन्हें अमेरिका में रहना पड़ेगा.

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के कारण वह 2018 और 2019 के बीच तकरीबन नौ महीने तक अमेरिका में रहेंगे और फिर तीन साल से ज्यादा समय तक एनबीसी के धारावाहिक ‘न्यू एम्सटर्डम’ के लिए उन्हें इतना ही समय वहां रहना होगा. बतातेचलें कि अनुपम खेर अमेर‍िकी मेड‍िकल ड्रामा सीरीज न्यू एम्स्टर्डम में डॉविजय कपूर की भूम‍िका न‍िभा रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि राठौड़ ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है जिस पर 30 अक्तूबर की तारीख पड़ी है. राठौड़ ने प्रतिष्ठित संस्थान में सेवाएं देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

बॉलीवुड के बहुमुखी प्रतिभा के धनी खेर ने कहा कि उन्होंने मंत्रालय से दो-तीन लोगों के नामों की अनुशंसा की है, जो पुणे के संस्थान का प्रमुख बन सकते हैं. उन्होंने नामों का खुलासा करने से इंकार कर दिया.

उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में कहा है- इस प्रतिबद्धता को देखते हुए मेरे लिए, छात्रों और प्रबंधन टीम के लिए यह ठीक नहीं होगा कि मैं सक्रियता से कामकाज में शामिल हुए बिना इस तरह की जिम्मेदारी और जवाबदेही वाले पद पर बना रहूं.

63 वर्षीय खेर ने राठौड़ से उनका इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया. उन्होंने लिखा, जरूरत पड़ने पर किसी भी मार्गदर्शन या जिम्मेदारी को संभालने के लिए व्यक्तिगत तौर पर मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा. नोटिस के समय के बारे में पूछे जाने पर खेर ने बताया कि नये व्यक्ति को नामित किये जाने तक यह एक महीने का होना चाहिए.

संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर खेर ने कहा कि उन्होंने प्रशासनिक परिषद् और शैक्षणिक परिषद् के गठन जैसी मुख्य भूमिकाओं का निर्वाह किया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक परिषद् का हिस्सा फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा, अभिनेता निर्देशक सतीश कौशिक, अभिनेत्री दिव्या दत्ता और अभिनेता अरविंद स्वामी और टीवी प्रोड्यूसर बीपी सिंह के साथ ही एफटीआईआई के पूर्व छात्रों, कैमरामैन और कर्मचारियों को बनाया गया है.

खेर ने बताया कि अमेरिकी मेडिकल ड्रामा के अलावा वह फिल्म में प्रतिबद्धताओं को लेकर व्यस्त रहेंगे. गजेंद्र चौहान के बाद खेर पिछले साल अक्तूबर में पुणे स्थित एफटीआईआई के अध्यक्ष बने थे. चौहान का कार्यकाल बहुत विवादास्पद रहा था.

Exit mobile version