Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन की जिंदगी में लंबे समय बाद किसी खास शख्स ने एंट्री ली है. इस बात का इशारा सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर खुद किया है.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सुष्मिता को मॉडल रोहमन शॉल के साथ कई बार देखा जा रहा है. इन दोनों की एक साथ कई तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिसके बाद से इन दोनों के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा.
अब सुष्मिता ने अपने इसी खास दोस्त के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसका कैप्शन इन दोनों के रिश्ते की गवाही दे रहा है.
मालूम हो कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इतने सारे अचीवमेंट्स के बावजूद जिंदगी में अकेली थीं. हालांकि उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है. सुष्मिता की ये दोनों बेटियां बड़ी टैलेंटेड हैं और तीनोंकी जिंदगी बहुत अच्छी बीत रही है.
वहीं, लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं सुष्मिता अपनीपर्सनल लाइफ को लेकरचर्चा में रहती हैं. सुष्मिता पहले अपने पुराने दोस्त रितिक भसीन के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. अब तक सिंगल रही सुष्मिता की जिंदगी में अब रोहमन ने दस्तक दी है.
कुछ समय से सुष्मिता और मॉडल रोहमन शौल केबीच अफेयर की चर्चाएं चल रही हैं. दोनों कुछ दिनों पहले आगरा के ताजमहल भी घूमने गये थे. इस मौके पर सुष्मिता और उनके ‘बॉयफ्रेंड’ की एक तस्वीर भी सामने आयी थी, जिसमें सुष ने खुद रोहमन को उनकी जिंदगी का प्यार कहा था.
इसके बाद दोनों एयरपोर्ट पर भी स्पॉटकियेगये. खास बात यह है कि अन्य स्टार्स की तरह यह ‘लव कपल’ मीडिया से बचे नहीं, बल्कि उन्हें पोजदेते नजर आये. ऐसा लगता है सुष्मिता अब पूरी तरह से दुनिया को अपने प्यार के बारे में बताने के लिए तैयार हैं.