‘बिग बॉस 12’ में जब से अनूप जलोटा ने जसलीन के साथ घर में इंट्री ली है तब से दोनों का रिश्‍ता लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसा इसलिए कि दोनों ने बिग बॉस के मंच पर खुलासा किया कि वे पिछले तीन सालों से एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. जसलीन अनूप जलोटा से 37 साल छोटी हैं. वैसे तो अनूप जलोटा की कुछ खास भागीदारी शो में देखने को नहीं मिल रही है लेकिन आये दिन कुछ ऐसा कुछ होता है जिसकी वजह से वे चर्चा में आ जाते हैं. हाल ही में अनूप जलोटा ने ऐसी बात बताई जिसे सुनकर हरकोई हैरान रह गया.

दरअसल, दी‍पक ठाकुर अनूप जलोटा से बात कर रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच बालों को लेकर चर्चा हुई. अनूप जलोटा ने दीपक को बताया कि उन्‍होंने अपने सिर पर 7 लाख रुपये खर्च किये हैं. उन्‍होंने हेयर ट्रांसप्‍लाट करवाया है.

अनूप जलोटा ने बताया कि उनके आगे के बाल झड़ गये थे जिसकी वजह से उन्‍होंने हेयर ट्रासंप्‍लांट करवाया. उन्‍होंने बताया कि,’ जिसके द्वारा मैंने ट्रांसप्‍लांट करवाया था उसने मुझसे एक बाल का 100 चार्ज किया. अनूप जलोटा ने दीपक को बताया कि उन्‍होंने 7000 बाल लगवाये. उन्‍होंने यह भी बताया कि उन्‍होंने 7000 बाल लगवाये. अनूप जलोटा ने कहा कि कुछ बाल दाढ़ी से भी लिये गये.

अनूप जलोटा ने बताया कि, वैसे तो कुछ लोग एक बाल का 50 रुपये लेते हैं लेकिन जिससे मैंने करवाया है वो थोड़ा महंगा है.