Bigg Boss 12 के मेकर्स ने हाल ही में मराठी बिग बॉस विनर मेघा धाड़े और रोहित सुचांती की वार्इल्‍ड कार्ड इंट्री कराई है जिसके बाद दर्शकों को दोगुना इंटरटेनमेंट देखने को मिला है. दोनों ने घर में आते ही अपनी राजनीति शुरू कर दी और घरवालों को दो हिस्‍सों में बांट दिया. दीपक घर के नये कैप्‍टन बन चुके हैं. जसलीन मथारू, शिवाशिष मिश्रा और श्रीसंत कालकोठरी में भेजे गये हैं. श्रीसंत घरवालों के साथ-साथ बिग बॉस से भी नाराज हो चुके हैं. अब मेकर्स शो में एक नया धमाका करने के लिए तैयार हैं.

इंडियन एक्‍सप्रेस की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मेघा की तरह ही बिग बॉस 12 के मेकर्स शो में एक और नयी इंट्री कराने जा रहे हैं. यह इंट्री भी कुछ ही दिन के लिए होगी. इसका मकसद दर्शकों के रोमांच को और बढ़ाना है.

बिग बॉस 12 के मेकर्स घर में शिल्‍पा शिंदे की इंट्री कराने जा रहे हैं. ‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्‍पा शिंदे ने पिछले सीजन में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. विकास और हीना की साथ उनका लड़ाई को खूब पसंद किया गया था. अब मेकर्स चाहते हैं कि शिल्‍पा शिंदे पिछले सीजन वाला तड़का अब भी लगायें.

‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में आज सलमान खान फिर घरवालों की क्‍लास लगाते नजर आयेंगे. कालकोठरी में भेजे जाने के बाद श्रीसंत ने गुस्‍से में माइक उतार दिया. उनका कहना था कि इस बार उन्‍होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिस वजह से उन्‍हें कालकोठरी की सजा मिले. हालांकि बाद में वे जेल गये और उन्‍होंने माइक उतार दिया. बिग बॉस के कहने के बावजूद उन्‍होंने माइक नहीं पहना. आज सलमान उनसे सवाल पूछ सकते हैं.