Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
टीवी रियेलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के 8वें सीजन का शानदार आगाज हो चुका है. मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और किरण खेर इस शो के जज हैं और इन्होंने धूमधाम से शनिवार को इस सीजन की शुरुआत की. भारत के सबसे बड़े टैलेंट शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स की इंट्री हुई जिन्होंने अपने हैरतअंगेज कारनामों से वहां मौजूद जजों और दर्शकों को हैरान कर दिया. इस दौरान शो में एक जादूगर ने भी इंट्री ली जिसका जादू देख खुद मलाइका यकीन नहीं कर पाई और हैरान रह गई.
मलाइका ने शो का एक प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो में जादूगर मलाइका के हाथ में पड़ी डिस्पोजल गिलास में सॉफ्ट ड्रिंक भरते हैं और फिर इसे सिर पर रखने के लिए कहते हैं. इसके बाद वे उन्हें सिर पर ही इसे पलटने के लिए कहते हैं.
मलाइका थोड़ी घबराना जाती है और धीरे-धीरे कप को अपने सिर पर पलटती हैं. जैसे ही वह कप अपने सिर पर पलटती है उसके अंदर रखी सॉफ्ट ड्रिंक गायब हो जाती है. ऐसा होने पर मलाइका पूरी तरह से चौंक जाती हैं और उस जादूगर को गले लगा लेती है. करण जौहर और किरण खेर भी उसे देखकर हैरान हो जाते हैं.
बता दें कि यह शो 20 अक्टूबर से रात 10 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. इस शो को भारती सिंह और ऋत्विक धनजानियां होस्ट कर रहे हैं.