Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का छठा सीजन जल्द ही स्टार वर्ल्ड पर ऑन एयर होगा जिसका इंतजार फैंस काफी दिनों से कर रहे हैं. इस शो की कुछ तस्वीरें सामने आयीं हैं जिसमें वरुण और कैटरीना की एक तस्वीर भी है जिसमें दोनों कॉफी मग पकड़ें नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए करण ने लिखा ” आज का कॉफी हाउस बहुत मजेदार रहा !!! गजब की बातचीत हुई ” वरुण और कैटरीना बहुत जल्द अपनी फिल्म ABCD-3 की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे.
यहां चर्चा कर दें कि, इस जोड़ी के अलावा इस सीजन में विराट कोहली- अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर-आनंद भी नजर आने वाले हैं. साथ ही सैफ और सारा भी करण के इस शो पर दिखाई देंगे. वहीं स्टार किड्स में इस बार सुहाना खान, अनन्या पांडे और अहान पांडे नजर आने वाले हैं.
गौर हो कि, करण का यह शो 21 अक्टूबर से यानी रविवार से ऑन एयर होने जा रहा है.