VIDEO : अमिताभ बच्‍चन को जन्‍मदिन पर मिला ऐसा तोहफा, भर आई आंखें

‘हम जहां से खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है…’ जी हां हम बात कर रहे हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन की. अमिताभ आज अपना 76वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. फैंस की ओर से भी उन्‍हें ढेरों बधाईयां मिल रही है. अमिताभ बच्‍चन इनदिनों टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्‍ट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 12:43 PM
an image

‘हम जहां से खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है…’ जी हां हम बात कर रहे हैं सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन की. अमिताभ आज अपना 76वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. फैंस की ओर से भी उन्‍हें ढेरों बधाईयां मिल रही है. अमिताभ बच्‍चन इनदिनों टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्‍ट कर रहे हैं. केबीसी के सेट पर उन्‍हें एक ऐसा तोहफा मिला जिसे देखकर उनकी आंखें नम हो गई. अमिताभ केबीसी की टीम से काफी पहले से जुड़े हुए हैं. केबीसी की टीम हर साल उनका जन्‍मदिन धूम-धाम से मनाती है.

अमिताभ का यह तोहफा उनकी मां से संबंधित था जिसे देखकर वे बेहद इमोशनल हो गये. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. केबीसी की टीम ने एक ऑडियो क्लिप अमिताभ को तोहफे में दिया, जिसमें अमिताभ की मां तेजी बच्‍चन की आवाज रिकॉर्ड थी.

इस वीडियो में तेजी बच्‍चन एक गाना गा रही हैं. अमिताभ जैसे ही उनकी आवाज सुनते है वे चौंक जाते हैं और फिर ध्‍यान से सुनते हैं. वे कहते हैं कि उन्‍होंने आज तक अपनी मां कभी गाते हुए नहीं सुना है. इसके बाद एक और आवाज आती है और उनकी मां कहती हैं कि मेरे बेटे और पति की वजह से मुझे पूरी दुनिया का प्‍यार मिला है. उन्‍हें बहुत खुशी होती है. उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि जो खुशी उन्‍हें अमिताभ ने दी है वहीं खुशी उनके बच्‍चे उनको देंगे.

इस ऑडियो क्लिप के प्‍ले होने के बाद सेट पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई थी. अमिताभ बच्‍चन के लिए जन्‍मदिन पर मिला यह तोहफा वाकई उनके लिए बेहद खास है.

Exit mobile version