‘बिग बॉस 12’ में चौथा हफ्ता कंटेस्‍टेंट पर कहर बनकर टूटा. इस बार ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड से पहले ही मिड वीक में श्रीसंत को घर से बाहर कर दिया गया. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्‍ट है. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए श्रीसंत, करणवीर बोहरा और नेहा पेंडसे नॉमिनेटिड थे. बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस ने सभी को इविक्‍शन की जानकारी दी. जिससे सभी घरवाले हैरान हो गये. तीनों नॉमिनेटिड सदस्‍यों को एक्टिविटी एरिया में बने ताबूत में खड़ा होना था. इसके बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों से एक-एक कर पूछा कि वो किसे नॉमिनेट करना चाहते हैं.

इस दौरान ज्‍यादातर सदस्‍यों ने नेहा पेंडसे का नाम लिया. कुछ ने श्रीसंत का नाम लिया. करणवीर बोहरा का नाम किसी सदस्‍य ने नहीं लिया. लेकिन बाद में बिग बॉस ने कहा कि दर्शकों का फैसला ही मान्‍य होगा.

इसके बाद नेहा और करणवीर घर के अंदर आते हैं और श्रीसंत को न देखकर कईयों के आंखों में आंसू आ जाते हैं. लेकिन यहां बिग बॉस ने नया गेम खेला है. बिग बॉस श्रीसंत को सीक्रेट रूम में भेज देते हैं जहां पहले से ही अनूप जलोटा मौजूद हैं. वहीं बिग बॉस फिर ऐलान करते हैं कि वोटिंग लाइन फिर से खोल दी गई है और करण और नेहा के बीच मुकाबला. दोनों में से फिर कोई बाहर होगा. घरवालें को फिर बड़ा झटका लगता है.

घरवालों को ऐसा लग रहा है कि इस बार डबल इविक्‍शन हो रहा है और श्रीसंत के बाद करण और नेहा में से कोई एक घर से बाहर होगा. हालांकि वे बात से अंजान है कि श्रीसंत सीक्रेट रूम में हैं और नेहा और करण में से कोई एक बाहर होगा.

श्रीसंत इस बात से हैरान है कि दीपिका ने घर से बेघर होने के लिए उनका नाम क्‍यों लिया क्‍योंकि अक्‍सर वे उनके साथ नजर आती हैं. वहीं श्रीसंत के जाने से सुरभि काफी नाराज हैं. वे कहती हैं कि श्रीसंत अच्‍छे इंसान थे. उन्‍हें शो से बाहर नहीं होना चाहिए था, इसके लिए दीपिका जिम्‍मेदार है. वो कहती हैं कि श्रीसंत शो में रहना डिजर्व करते हैं क्‍योंकि वे अच्‍छा गेम खेल रहे हैं.

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि करण और नेहा में से कौन घर से बेघर होगा. खबरों के अनुसार, नेहा घर से बाहर हो सकती हैं. हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. नेहा को इस बार सबसे कम वोट मिले हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्‍हें घर भेज दिया जायेगा.