Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
बिग बॉस 12 में रविवार को वीकेंड के वार में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए श्रीसंत, करणवीर बोहरा, नेहा पेंडसे और अनूप जलोटा-जसलीन की जोड़ी नॉमिनेटिड थी. सलमान खान ने बताया कि सबसे कम वोट मिलने के कारण अनूप जलोटा और जसलीन को घर से बेघर होना होगा. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट था. सलमान ने कहा कि बिग बॉस आप दोनों को एक मौका देना चाहते हैं और दोनों को यह तय करना होगा कि दोनों में से कौन घर छोड़कर जायेगा. अनूप बाहर निकलने के लिए तैयार हो जाते हैं. जसलीन रो पड़ती हैं.
अनूप जसलीन से गले लगकर विदा लेते हैं. सभी घरवालों को ऐसा लग रहा है कि अनूप जलोटा घर से बाहर हो गये हैं. लेकिन बिग बॉस ने उन्हें सीक्रट रूम भेज दिया है जहां से वे घरवालों की हर एक हरकत पर नजर रखेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनूप जलोटा के जाने के बाद शिवाशिष जसलीन से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. शिवाशीष चेजिंग रूम में जसलीन के सामने शर्टलेस हो जाते हैं. श्रीसंत वहां पहुंचते हैं और शिवाशीष से कहते हैं कि, ये क्या हो रहा है अनूप जी के जाने के जाते ही जसलीन के सामने हरकतें करनी शुरू कर दी क्या.’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवाशीष और जसीलन बहुत घुल-मिल रहे हैं और अनूप जलोटा सीक्रेट रूम में बैठ कर घर का सारा नजारा देख रहे हैं.’
biggbosskhabri नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें जसलीन और शिवाशिष की नजदीकियां देखकर अनूप जलोटा हैरान है. वे कहते दिख रहे हैं कि मेरे जाने का दुख है क्या जसलीन? अनूप जलोटा के सामने बाकी घरवालों की भी पोल खुलने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आनेवाले एपिसोड में बिग बॉस में क्या नया धमाका होता है.