तनुश्री दत्‍ता और नाना पाटेकर के बीच चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. बीते कई दिनों से ऐसी खबरें थी कि तनुश्री दत्‍ता टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में इंट्री कर सकती हैं. अब इस खबर पर मनसे (महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना) का रियेक्‍शन सामने आया है. मनसे लीडर अमय खोपकर ने साफ कर दिया है कि अगर तनुश्री दत्‍ता बिग बॉस 12 में इंट्री करती है तो वे ये शो नहीं होने देंगे और सेट पर तोड़-फोड़ करेंगे. मनसे ने टीम ने लोनावाला जाकर शो के मेकर्स को एक धमकी भरा लेटर भी सौंपा है.

अमय ने एक इंटरव्‍यू में कहा,’ जब मुझे इस बात का पता चला कि वे बिग बॉस शो में जा रही हैं तो मैंने बयान जारी किया कि अगर बिग बॉस के लोग इन्‍हें शो में इंट्री देते हैं तो हम बिग बॉस शो को चलने नहीं देंगे.’

तनुश्री दत्‍ता के आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- कानूनी कार्रवाई करूंगा

उन्‍होंने आगे कहा,’ तनुश्री दत्‍ता ने जो आरोप हमारी पार्टी पर लगाये हैं और इसका इस्‍तेमाल करके अगर वे बिग बॉस जैसे शो में जाना चाहते हैं तो बिग बॉस को चलने नहीं देंगे.’ दरअसल कुछ वक्‍त पहले ऐसी खबरें सुर्खियों में थी कि वे बिग बॉस में अपनी बहन ईशिता के साथ कंटेस्‍टेंट के तौर पर इंट्री कर सकती हैं. हालांकि एक अखबार को दिये गये इंटरव्‍यू में तनुश्री दत्‍ता ने ऐसी खबरों का खंडन किया था.

तनुश्री के मामले में फैसला अनुचित था, अब कुछ नहीं कर सकते: CINTAA

एक इंटरटेनमेंट टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में अभिनेत्री ने नाना पाटेकर पर न सिर्फ संगीन आरोप लगाये थे बल्कि सेट पर अपने साथ हुई मारपीट का भी खुलासा किया था. उनके इस बयान ने इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया था. उन्‍होंने कहा था कि, नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है. उनका बरताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है. इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की है.

तनुश्री दत्‍ता के खुलासे के बाद सामने आई ये दो महिलायें, सेट से लेकर वैनिटी वैन तक जानें क्या हुआ था

10 साल बाद देश लौटीं तनुश्री दत्‍ता ने नाना पाटेकर के अलावा मनसे, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्‍होंने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने गुंडे भिजवाकर उनकी गाड़ी पर हमला करवाया था. तनुश्री ने कहा था कि, फिल्‍म हॉर्न ओके प्‍लीज के सेट से वे जैसे ही बाहर निकलीं महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने उनकी गाड़ी पर हमला किया था. गाड़ी के अंदर उनके पापा भी मौजूद थे.