‘बिग बॉस 12’ की सबसे ज्‍यादा अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी सुर्खियां बटोर रही है. घर के अंदर और बाहर अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्‍ते को लेकर खूब चर्चा हो रही है. इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बहुत लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी है. अब अनूप जलोटा की पूर्व पत्‍नी सोनाली राठौड़ ने भी इन दोनों के संबंध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि अनूप जलोटा ने तीन शा‍दियां की है और सोनाली उनकी पहली पत्‍नी थीं.

सोनाली ने स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में कहा,’ मैं अपने पूर्व पति के बारे में क्‍यो सोचूंगी ? मैं उस रिश्‍ते से काफी आगे बढ़ चुकी हूं और मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं. मैं सिर्फ अनूप को उनके भविष्‍य के लिए शुभकामनायें देती हूं.’

गौरतलब है कि सोनाली ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी लेकिन दोनों की शादी ज्‍यादा दिनों तक चल नहीं पाई. जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. अनूप जलोटा से अलग होने के बाद सोनाली ने गायक रूप कुमार राठौड़ से शादी की थी और दोनों खुशी-खुशी अपना जीवन बिता रहे हैं.

हाल ही में जसलीन के पिता केसर मथारू का भी बयान सामने आया था. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में कहा था,’ अनूप जलोटा और उसके (जसलीन) के रिश्‍ते की खबर मेरे और मेरे परिवार के लिए किसी शॉक से कम नहीं है. मैं उसकी पर्सनल लाईफ में तब तक कमेंट नहीं कर सकता जब तक मैं उससे मिल न लूं. मैं चाहता हूं कि बिग बॉस के घर के अंदर वो पॉजिटिव और एनर्जेटिक रहे और शो की विजेता बनें.’

केसर मथारू ने आगे कहा,’ मैं ऑनलाइन आ रहे रियेक्‍शन से परेशान नहीं हूं. जसलीन ट्रेंड सिंगर है और उसने कई सेलीब्रिटीज के साथ स्‍टेज शोज किये हैं. हम एक अच्‍छे परिवार से ताल्‍लुक रखते हैं और मेरी बेटी का इंडस्‍ट्री में नाम है इसलिए उसे कोई पब्लिसिटी स्‍टंट करने की जरूरत नहीं है.’