गणेश चतुर्थी पर रवीना, शिल्पा, संजू, तुषार सहित बॉलीवुड ने ऐसे किया गणपति का स्वागत

13 सितंबर से गणेशोत्सवकीशुरुआत हो चुकी है. भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दर्शी तक यह उत्सव मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन 10 दिनों में बप्पा अपने भक्तों के घर आते हैं और उनके दुख हरकर ले जाते हैं. महाराष्ट्र में इस पर्व की धूम अधिक रहती है. मुंबई का बॉलीवुड भी इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 10:38 PM

13 सितंबर से गणेशोत्सवकीशुरुआत हो चुकी है. भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दर्शी तक यह उत्सव मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन 10 दिनों में बप्पा अपने भक्तों के घर आते हैं और उनके दुख हरकर ले जाते हैं.

महाराष्ट्र में इस पर्व की धूम अधिक रहती है. मुंबई का बॉलीवुड भी इसमें पूरे उत्साह के साथ भाग लेता है. हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी की धूम है और सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज गणपति बप्पा का स्वागत किया है.

संजय दत्त की बप्पा में बहुत आस्था है. हर बाहर की तरह इस बार भी संजय दत्त बप्पा को घर लेकर आये हैं. इस मौके पर उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आयी. तस्वीर में संजय दत्त बप्पा को गाड़ी से अपने घर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं.

वहीं, रवीना टंडन ने अपने घर पर पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए ईको फ्रेंडली गणपति को स्थापित किया है, जो खाद्य वस्तुओं से बने हैं. रवीना ने सोशल मीडिया पर लिखा है- हमारे बप्पा आ गये हैं. रसायनों और हानिकारक रंगों की वजह से मदर अर्थ को प्रदूषित करने के अपराधबोध के बिना और ढेर सारे प्यार के साथ, पूरी तरह वेजिटेरियन खाने की चीजो से बने, जो मछलियां भी खा सकती हैं.

सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर की. तुषार पिछले पांच साल से अपने घर गणेश भगवान की ईको फ्रेंडली मूर्ति लगाकर उन्हें हर साल आने का न्योता देते हैं. तुषार का मानना है कि शुद्ध मिट्टी से बनी बप्पा की मूर्ति को ही विसर्जित करें.

हर बार की तरह इस बार भी शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी के यहां गणपति विराजे हैं. पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी ने डांस करते हुए गणपति का स्वागत किया है.

विघ्नहर्ता गणेशकीभक्ति में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने ढोलऔर बाजे के साथ घर में बप्पा की स्थापना की.

गणेश चतुर्थी के मौके पर सोनू सूद ने भी गणपति बप्पा की स्थापना की. सोनू सूद ने पहले बप्पा की आरती की और फिर उन्हें गोद में उठा घर के लिए रवाना हुए.

देखें कुछ और तस्वीरें –


https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1040126575960682496?ref_src=twsrc%5Etfw

Next Article

Exit mobile version