गणेश चतुर्थी पर रवीना, शिल्पा, संजू, तुषार सहित बॉलीवुड ने ऐसे किया गणपति का स्वागत
13 सितंबर से गणेशोत्सवकीशुरुआत हो चुकी है. भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दर्शी तक यह उत्सव मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन 10 दिनों में बप्पा अपने भक्तों के घर आते हैं और उनके दुख हरकर ले जाते हैं. महाराष्ट्र में इस पर्व की धूम अधिक रहती है. मुंबई का बॉलीवुड भी इसमें […]
13 सितंबर से गणेशोत्सवकीशुरुआत हो चुकी है. भाद्रपद मास की चतुर्थी से चतुर्दर्शी तक यह उत्सव मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन 10 दिनों में बप्पा अपने भक्तों के घर आते हैं और उनके दुख हरकर ले जाते हैं.
महाराष्ट्र में इस पर्व की धूम अधिक रहती है. मुंबई का बॉलीवुड भी इसमें पूरे उत्साह के साथ भाग लेता है. हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी की धूम है और सेलेब्स ने अपने-अपने अंदाज गणपति बप्पा का स्वागत किया है.
संजय दत्त की बप्पा में बहुत आस्था है. हर बाहर की तरह इस बार भी संजय दत्त बप्पा को घर लेकर आये हैं. इस मौके पर उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आयी. तस्वीर में संजय दत्त बप्पा को गाड़ी से अपने घर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं, रवीना टंडन ने अपने घर पर पर्यावरण को नुकसान से बचाने के लिए ईको फ्रेंडली गणपति को स्थापित किया है, जो खाद्य वस्तुओं से बने हैं. रवीना ने सोशल मीडिया पर लिखा है- हमारे बप्पा आ गये हैं. रसायनों और हानिकारक रंगों की वजह से मदर अर्थ को प्रदूषित करने के अपराधबोध के बिना और ढेर सारे प्यार के साथ, पूरी तरह वेजिटेरियन खाने की चीजो से बने, जो मछलियां भी खा सकती हैं.
सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर की. तुषार पिछले पांच साल से अपने घर गणेश भगवान की ईको फ्रेंडली मूर्ति लगाकर उन्हें हर साल आने का न्योता देते हैं. तुषार का मानना है कि शुद्ध मिट्टी से बनी बप्पा की मूर्ति को ही विसर्जित करें.
हर बार की तरह इस बार भी शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी के यहां गणपति विराजे हैं. पति राज कुंद्रा के साथ शिल्पा शेट्टी ने डांस करते हुए गणपति का स्वागत किया है.
विघ्नहर्ता गणेशकीभक्ति में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने ढोलऔर बाजे के साथ घर में बप्पा की स्थापना की.
गणेश चतुर्थी के मौके पर सोनू सूद ने भी गणपति बप्पा की स्थापना की. सोनू सूद ने पहले बप्पा की आरती की और फिर उन्हें गोद में उठा घर के लिए रवाना हुए.
देखें कुछ और तस्वीरें –
Modaks, family gatherings, dance, music… Everything about #GaneshChaturthi makes me happy 🙂🎊 I wish this festive season brings you all countless blessings!#GanpatiBappaMorya 🎉✨ pic.twitter.com/HrxjazZc3B
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 12, 2018
Ganesh Chaturthi is one of my favourite times of the year. I love the week long festivities and coming together of friends and families! 🎉🎉🍬
Wishing all of you a wonderful Ganesh Chaturthi pic.twitter.com/mdGaSG7cPn— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 13, 2018
Happy Ganesh Chaturthi everyone!! Ganpati Bappa Morya!! 🙏🏻🙏🏻 ✨ Bappa’s blessings on set today in Mathura @TheAaryanKartik #LukaChuppi pic.twitter.com/cSmjrG7wfS
— Kriti Sanon (@kritisanon) September 13, 2018
We are forever blessed… see it and feel it ❤️
May your #GaneshChaturthi be filled with blessings, sweets, happiness and sooooo much love ❤️ #countyourblessings pic.twitter.com/naXeCW4VFz— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) September 13, 2018
आला रे आला गणपती आला! गणपती बाप्पा मोरया 🙏 #56thYearOfGanpatiBappaAtMyGrandparents pic.twitter.com/zKrNCbkJ9B
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) September 13, 2018
https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1040126575960682496?ref_src=twsrc%5Etfw
Puja ki tayari ..Ganpat bapaaa moryaaa Mangal murti Moryaaaaa Mahadev shambhoooo 🙏 pic.twitter.com/dno3UPdgJi
— Ravi Kishan (@ravikishann) September 13, 2018
Ganpati Bappya Morya! Sad that for the first time in over a decade I’m not there to bring #GanpatiBappa home! But happy that the entire family is celebrating! Kids are so excited! As always, ecofriendly Ganpati,made of pure shadu mathi & non toxic natural paints #GaneshChathurthi pic.twitter.com/4yCF6ZgYEL
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 13, 2018
🙏🏻 Celebrating this auspicious occasion with a beautiful eco-friendly Bappa made with Dhaaga ❤ #GaneshChaturthi @Varun_dvn pic.twitter.com/AQOLK7je7e
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 13, 2018