Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
आतिफ असलम ने आनेवाली फिल्म ‘मित्रों’ के लिए एक गाना गाया है. यह गाना फिल्म पाकीजा का ‘चलते-चलते यूं ही कोई मिल गया…’ का रिमिक्स है. इस गाने को तनिष्क बागची ने लिखा है. इस गाने को सुनने के बाद हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. किसी को यह गाना पसंद आया तो कुछ को नहीं. अब इस गाने को लेकर ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर का बयान सामने आया है. जब उनसे इस गाने के बारे में पूछा गया तो वे नाराज हो गईं.
इसके ओरिजनल गाने को मीना कुमारी पर फिल्माया गया था और इसे कैफी आजमी ने लिखा था. लता मंगेशकर ने कहा,’ मैं इस गाने को सुनना नहीं चाहतीं. रिमिक्स का जो ट्रेंड चला है यह मुझे दुखी करता है.’
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा,’ इन गानों में क्रियेटिविटी कहां है. क्लासिकल गानों में हेर-फेर करना ठीक नहीं है. मैंने तो यह भी सुना है कि गाने के बोल तक बदल दिये जाते हैं.’ लता मंगेशकर ने आगे कहा,’ किसकी सहमति से यह सब करते हैं ? किसी कवि और लेखक की यह अपनी रचना होती है. किसी को भी यह हक नहीं है कि उन महान कवियों और कंपोजर्स की कविताओं को अपना बना लें.’
इस बारे में प्लेबैक सिंगर बाबुल सुप्रियो का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा था,’ आज बॉलीवुड में कला खत्म होती जा रही है. मैं एक गायक होने के नाते आतिफ असलम का सम्मान करता हूं. लेकिन मैं कुछ बोलने के बजाय दो मिनट का मौन रखना चाहूंगा.’
जब अलका याज्ञनिक को ‘दिलबर दिलबर’ के रिमिक्स गाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आईएएनएस को बताया,’ वो लोग खुद कोई नया गाना क्यों नहीं बनाते जो आगे चलकर सुपरहिट हो. ऐसा गाना लेने की क्या जरूरत है जो पहले से ही हिट हो. उसमें हेर-फेर करके रिलीज करते हैं और फिर कहते हैं देखो यह कितना हिट हुआ है.’