एकता कपूर के चर्चित शो ‘कसौटी जिंदगी के’ का सीक्‍वल आ रहा है. शो में प्रेरणा का किरदार एरिका फर्नांडीज निभा रही हैं. लेकिन एरिका से पहले यह किरदार श्‍वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को ऑफर किया गया था. श्‍वेता तिवारी ‘कसौटी जिंदगी के’ में प्ररेणा का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुई थी. हाल ही में श्‍वेता ने खुलासा किया कि पलक को प्रेरणा के किरदार के लिए चुना गया था लेकिन उसने इस सीरीयल में काम करने से इंकार दिया.

हालांकि श्‍वेता तिवारी बेहद खुश थीं लेकिन पलक ने यह कहते हुए इस शो के लिए मना कर दिया कि वो अपने करियर की शुरुआत में किसी भी डेली शो का हिस्‍सा नहीं बनना चाहती हैं.

बता दें कि पलक फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं. इसके बाद वो टीवी पर नहीं बल्कि फिल्‍मों में हाथ आजमाना चाहती हैं. बता दें कि पलक अपने हॉट फोटोशूट को लेकर अक्‍सर सुर्खियों में रहती हैं. पलक अक्‍सर अपनी तसवीरें सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

गौरतलब है कि पलक तिवारी, श्‍वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं. राजा से तलाक होने के बाद पलक की कस्‍टडी श्‍वेता को मिली है. पल‍क ने टीवी पर इस सीरीयल से डेब्यू करने से इंकार कर दिया हो लेकिन वे हमेशा चर्चा में रहती हैं.

बता दें कि पिछले सीजन में श्‍वेता तिवारी ने ‘प्रेरणा’ और सीजेन खान ने ‘अनुराग बसु’ का किरदार निभाया था. ‘कसौटी जिंदगी के’ सीरीयल स्‍मॉल स्‍क्रीन इंडस्‍ट्री में सबसे ज्‍यादा टीआरपी दर्ज करनेवाले सीरीयल में से एक था. ‘कसौटी जिंदगी के’ का प्रीमियर 10 सितंबर को स्टारप्लस पर होगा. ‘कसौटी जिंदगी के 2’ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. बताया जा रहा है कि सीरियल में कोमोलिका का किरदार हिना खान निभा सकती हैं.