एकता कपूर इनदिनों अपने सुपरहिट टीवी सीरीयल कसौटी जिंदगी के 2′ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो का पहला टीजर एकता कपूर ने जारी कर दिया है और अब दर्शक इसके ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले शाहरुख खान के साथ उन्‍होंने अपना एक वीडियो जारी किया था जिसमें वे किंग खान के सामने शर्माती नजर आई थीं और शाहरुख उनसे उनकी लवलाईफ के बारे में पूछ रहे थे. अब टीवी क्‍वीन ने इसका खुलासा किया है.

एकता कपूर ने शाहरुख के साथ अपनी एक तसवीर शेयर कर बताया है कि वो शूट के दौरान क्‍यों शर्माती नजर आई थीं. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं क्‍यों शर्मा रही हूं.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैं बता दूं, मैं सर को ‘फौजी’ के दिनों से प्‍यार करती थीं. अब आखिरकार वे मेरे दिल के सबसे करीब टीवी शो के किरदारों से आपको मिलवायेंगे. मैंने उनके साथ शूट किया. मैं बुरी तरह से शर्मा रही हूं.’ इस तसवीर को बेहद पसंद किया जा रहा है.

यहां भी पढ़ें : एकता कपूर के इस सीरीयल के लिए शाहरुख खान ने ली इतनी फीस, जानें

वहीं फैंस इस शो के किरदारों के बारे में जानने के लिए भी आतुर नजर आ रहे हैं. कईयों ने उनसे पूछा कि शो में कोमोलिका का किरदार कौन निभा रही हैं. हालांकि इस रहस्‍य से पर्दा नहीं उठाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हीना खान को इस किरदार के लिए फाइनल किया गया है लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

बताया जा रहा है शो 25 सितंबर से ऑन एयर होने जा रहा है और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस सीरियल में एरिका फर्नांडीज, प्रेरणा का किरदार निभाने वाली है. यह किरदार पहले श्वेता तिवारी ने निभाया था. वहीं पार्थ, अनुराग बसु के किरदार में नजर आने वाले हैं. जबकि मि. बजाज के रोल के लिए बरुण सोबती निभा सकते हैं.