सलमान खान के रियेलिटी शो बिग बॉस 12 अपने दर्शकों के लिए हर बार की तरह इस बार भी कुछ खास करने जा रहा है. इस शो को लेकर एक के बाद कई बातें सामने आ रही है. शो का प्रोमो और लोगो सामने आ चुका है. अब कंटेस्‍टेंट के नाम भी सामने आने लगे हैं. हर बार बिग बॉस की ओपनिंग खास होती है. ये सामान्‍यत: मुंबई के पास स्थित लोनावाना में होती है लेकिन इस बार कुछ नया प्‍लान किया जा रहा है जो वाकई शानदार है.

सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 12 की लॉन्चिंग इस बार गोवा में होगी. शो के प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी यहीं होगी. बता दें कि बिग बॉस 12 16 सितंबर से वापसी करने जा रहा है. आमतौर पर यह शो अक्‍टूबर में शुरू होता है.

शो के मेकर्स हर बार पहले से थोड़ा अलग और थोड़ा बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं ताकि दर्शकों को रुझान और बढ़ें. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के होस्‍ट सलमान खान घरवालों से टीवी के जरिये बात नहीं करेंगे. अब तक के सीजन में दबंग खान कंटेस्‍टेंट से टीवी के जरिये जुड़ते थे और उनका क्‍लास लेते थे. इस बार कॉन्‍सेप्‍ट को थोड़ा बदला गया है.

बताया जा रहा है कि इस बार घर के सदस्‍यों को क्‍लास रूम जैसे एक लोकेशन पर बैठाया जायेगा और सामने एक ब्‍लैकबोर्डनुमा स्‍क्रीन होगा जिस पर सलमान खान नजर आयेंगे. यहीं पर से वे उनसे बात करेंगे और उनकी क्‍लास लगायेंगे. वे घरवालों से हर हफ्ते की खैर-खबर लेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक, शो के प्रोमो में यह दिखाने की कोशिश की गई है. कई कंटेस्‍टेंट के नामों की चर्चा हो रही है लेकिन आधिकारिक ऐलान तो पहले एपिसोड में ही किया जाता है.