कंगना रनौत बॉलीवुड छोड़ जायेंगी राजनीति में? कही यह बात…
मुंबई : कंगना रनौत राजनीति को लेकर भले अपना विचार रखती हों, लेकिन अदाकारा का मानना है कि वह इसे करियर के विकल्प के तौर पर नहीं देखतीं. योगी सदगुरू के साथबुधवार शाम अपने संवाद के दौरान कंगना रनौत ने भीड़ हे हाथों पीट-पीट कर हत्या सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे. एक पत्रकार […]
मुंबई : कंगना रनौत राजनीति को लेकर भले अपना विचार रखती हों, लेकिन अदाकारा का मानना है कि वह इसे करियर के विकल्प के तौर पर नहीं देखतीं.
योगी सदगुरू के साथबुधवार शाम अपने संवाद के दौरान कंगना रनौत ने भीड़ हे हाथों पीट-पीट कर हत्या सहित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे.
एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या वह भविष्य में राजनीति से जुड़ना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, राजनीति करियर नहीं होना चाहिए. मेरा मानना है कि मेरे जैसा कोई अगर राजनीति से जुड़ना चाहे तो, सबसे पहले उसे विलगाव हासिल करना होगा.
अदाकारा ने कहा, अभी मैं (फिल्मों में) इतना सफल हूं कि मैं कहीं और करियर नहीं बनाना चाहती हूं. लेकिन अगर मैं अपने देश की सेवा करना चाहूंगी तो कहीं किसी दूसरे क्षेत्र में निहित हितों के साथ ऐसा नहीं कर सकती. तब यह टकराव होगा.
इसलिए अगर कोई राजनीति से जुड़ना चाहता है तो उन्हें जाना चाहिए लेकिन उन्हें एक तरह से त्याग करना होगा.