हीना खान के ”कोमोलिका” बनने पर शिल्‍पा शिंदे ने कही ऐसी बात, कहा- बिग बॉस के घर में…

‘बिग बॉस 11’ के दौरान शिल्‍पा शिंदे और हीना खान की नोंक झोंक किसी से छुपी नहीं है. शो में दोनों एकदूसरे को बिल्‍कुल पसंद नहीं करते थे और एकदूसरे को नीचा दिखाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते थे. शिल्‍पा और हीना की लड़ाई सिर्फ बिग बॉस के घर के अंदर तक सीमित नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 9:57 AM
an image

‘बिग बॉस 11’ के दौरान शिल्‍पा शिंदे और हीना खान की नोंक झोंक किसी से छुपी नहीं है. शो में दोनों एकदूसरे को बिल्‍कुल पसंद नहीं करते थे और एकदूसरे को नीचा दिखाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते थे. शिल्‍पा और हीना की लड़ाई सिर्फ बिग बॉस के घर के अंदर तक सीमित नहीं रही बल्कि बाहर आकर भी दोनों एकदूसरे पर कमेंट करने से नहीं चूकीं. फिर एक बार शिल्‍पा, हीना खान को लेकर दिये गये एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं.

दरअसल हीना जल्‍द ही एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में फेमस किरदार कोमोलिका के रूप में नजर आनेवाली है. जब इस बारे में शिल्‍पा से पूछा गया तो उन्‍होंने बड़े मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया.

शिल्‍पा ने कहा,’ हीना खान बिग बॉस के घर में कोमोलिका नहीं थी क्‍या ? उन्‍होंने हीना की तारीफ करते हुए कहा,’ हीना एक अच्‍छी एक्‍ट्रेस हैं. मुझे नहीं लगता उन्‍हें निगेटिव किरदार करने में कोई मुश्किल होगी. उनके लिए कॉमेडी करना मुश्किल है, बाकी वो आसानी से कर लेंगी.’ बता दें कि ‘कसौटी जिंदगी की’ का पहला टीजर प्रोमो को रिलीज हो गया है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है.

गौरतलब है कि बिग बॉस 11 में हीना खान और शिल्‍पा शिंदे शो जीतने के प्रबल दावेदार थे. शो के दौरान जब लाइव वोटिंग हुई तब ये दोनों अभिनेत्र‍ियां एकदूसरे को जबरदस्‍त टक्‍कर देती नजर आई थीं. लेकिन अंत में शिल्‍पा ने बाजी मारते हुए बिग बॉस सीजन 11 की ट्राफी अपने नाम कर ली. वहीं हीना को फर्स्‍ट रनरअप से ही संतुष्‍ट होना पड़ा था.

खैर, खबर के मुताबिक, प्रेरणा के किरदार के लिए टीवी एक्‍ट्रेस एरिका फर्नांडीज को फाइनल किया गया है. लेकिन मेल लीड को लेकर संस्‍पेंस बरकरार है.

Exit mobile version