नयी दिल्‍ली : युवाओं से भरी फ्रांस की टीम और महज 44 लाख जनसंख्‍या वाले छोटे देश क्रोएशिया के बीच फीफा वर्ल्‍ड कप का मैच खेला जाना है. फाइनल मुकाबले को लेकर रूस में विशेष तैयारी की गयी. फाइनल मुकाबला भले ही रूस में खेला जा रहा है, लेकिन इसकी धूम भारत में भी है.

देश के कई हिस्‍सों में जगह-जगह पर फाइनल मुकाबले को देखने के लिए विशाल स्‍क्रीन लगाये गये हैं. जिसमें बड़ी संख्‍या में एक साथ लोग मैच का आंनद उठा सके. दिल्ली में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को देखने के लिए फ्रेंच दूतावास में भी जोरदार तैयारियां की गयी हैं.

वहीं पुडुचेरी में भी वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के प्रसारण के लिए रॉक बीच पर विशाल स्क्रीन लगायी गयी. मुकाबला शुरू होने से पहले ही फ्रेंच कॉन्सुलेट के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भी फुटबॉल फैन्‍स ने शहर के मशहूर मोरबादी मैदान पर विशाल स्‍क्रीन लगाया गया है.