Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 से चर्चा में आयीं अर्शी खान अपनी बोल्ड अदाओं से सोशल मीडिया पर धूम मचाती अक्सर नजर आतीं हैं. खबरों की मानें तो अर्शी अब रियलिटी शो के बाद एक वीडियो में दिखने वाली हैं. यहां चर्चा कर दें कि अर्शी का ये वीडियो फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के हिट गाने ‘तारीफां’ का कवर वीडियो होगा, जिसका नाम ‘नखरे’ है.
अर्शी खान के ठुमकों पर झूमा श्रीलंका
इस वीडियो का निर्देशन आदित्य सिंह राजपूत करेंगे जो इससे पहले कई हिट म्यूजिक वीडियोज का निर्देशन कर चुके हैं. साथ ही आदित्य इस वीडियो में अर्शी का एक बदला हुआ अवतार दर्शकों के सामने लेकर आएंगे. अर्शी खान के साथ इस वीडियो में वीन मोदगिल भी नजर आयेंगे.
राखी सावंत और अर्शी खान ने सलमान खान से कर डाली 5 करोड़ की डिमांड, जानें वजह
‘बिग बॉस 11’ के बाद अर्शी के तेवर पहले से कहीं ज्यादा बदल गए हैं, और वो अब पहले की तरह नहीं बल्कि विवादों से कोसों दूर रहना पसंद करती हैं. अर्शी इन दिनों कई सारे शोज में परफॉर्म भी कर रही हैं. साथ ही राखी सावंत और सपना चौधरी के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग भी बन चुकी है, जिसके चलते हाल ही में अर्शी ने सपना चौधरी के भाई की शादी में भी पहुंची थीं.