Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मेड्रिड : रीयाल मेड्रिड ने घोषणा की पुर्तगाली सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इतालवी क्लब यूवेंट्स में शामिल होंगे. रोनाल्डो ने कहा कि उनके जीवन में एक नये दौर का समय आ गया है.
रीयाल मेड्रिड ने खिलाड़ी के ट्रांसफर की घोषणा करते हुए कहा , रीयाल मैड्रिड उस खिलाड़ी का आभार जताना चाहता है जिसने दिखाया कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और जो हमारे क्लब और विश्व फुटबॉल के इतिहास के सबसे शानदार दौर में से एक में उसके साथ रहे.
इसे भी पढ़ें…
थाईलैंड : गुफा से निकाले गये बच्चों को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं मिलेगी एंट्री, जानें वजह
स्पेनिश क्लब ने हालांकि ट्रांसफर की राशि की जानकारी नहीं दी , स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार यह 10.50 करोड़ यूरो (12 करोड़ डॉलर) तक हो सकती है. रीयाल मेड्रिड की वेबसाइट पर डाले गए एक पत्र में रोनाल्डो ने कहा कि क्लब के साथ बिताया गया उनका समय उनके जीवन के सबसे खुशनुमा समय में से एक रहा है.
इसे भी पढ़ें…
विश्व कप में क्रोएशिया का समर्थन करने पर आलोचना के शिकार हुए नोवाक जोकोविच
उन्होंने कहा , मैं इस क्लब , प्रशंसकों और इस शहर का आभार जताना चाहता हूं. लेकिन मेरे जीवन के एक नये दौर का समय आ गया है और इसलिए मैंने क्लब से मेरा ट्रांसफर मंजूर करने को कहा था. फुटबॉलर ने कहा , मैं सबसे, खासकर हमारे समर्थकों से अपील करता हूं कि वे कृपया मुझे समझें.
इसे भी पढ़ें…