Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
‘बिग बॉस 11’ में अर्शी खान और हितेन तेजवानी की कैमेस्ट्री तो आपको याद ही होगी. अर्शी शो में हितेन को छेड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती थी और हितेन उनसे पीछा छुड़वाते नजर आते थे. शो के बाद दोनों कभी साथ नहीं दिखे. लेकिन अब दोनों के फैंस के लिए खुशखबरी है. शो के खत्म होने के बाद लगभग 6 महीने बाद फिर अपनी क्यूट कैमेस्ट्री को दोहराते नजर आये हैं. हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हाल ही में अर्शी, हितेन और हुसैन कुवार्जिवाला के साथ राजीव खंडेलवाल के टॉक शो ‘जज्बात’ में पहुंचे थे. वायरल हो रहे इस वीडियो में फिल्म ‘बादशाहो’ के गाने ‘मेरे रश्के कमर’ गाने पर थिरकते नजर आये.
अर्शी अपने अंदाज में डांस करती नजर आई, वहीं हितेन हमेशा की तरह शरमाते नजर आये. दोनों को बाद में हुसैन कुवार्जिवाला ने भी ज्वाइन किया. बता दें कि राजीव खंडेलवाल का टॉक शो शुरुआत से चर्चा में बना हुआ है. इस शो में कई चर्चित सेलेब्स आते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करते हैं.
यहां भी पढ़ें : क्या संजय दत्त की बायोपिक से नाराज हैं बेटी त्रिशाला दत्त ?
अब देखना दिलचस्प होगा कि अर्शी और हितेन अपनी जिंदगी से जुड़े कौन से राज उजागर करते हैं ?