Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभानेवाली दिशा वकानी पिछले काफी समय से शो से दूर हैं. वे पिछले साल सितंबर महीने के बाद से शो में नजर नहीं आई हैं. हालांकि फैंस नजरें गड़ाये उनका इंतजार कर रहे हैं. मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा की वापसी का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं दिशा भी शो को मिस कर रही हैं और उन्होंने खुद खुलासा किया है कि वो कब शो में वापसी करेंगी ?
उन्होंने इंस्टाग्राम पर दयाबेन के गेटअप में अपनी एक तसवीर पोस्ट करते हुए लिखा,’ हर कोई मुझे शो में लौटने को कह रहा है खासतौर से आप लोग. मैं खुद शो को बहुत मिस कर रही हूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं शो में जरूर लौटना पसंद करूंगी. लेकिन अभी परिस्थितियां मेरे फेवर में नहीं है ?? मुझे समझने और मेरा सपोर्ट करने के लिए मेरा शुक्रिया. मुझे ऐसे ही प्यार करते रहे और देखते रहे तारक मेहता…# #dishadiloves ##trkmoc. दिशा वकानी फिलहाल अपनी बेटी के के साथ पूरा समय बिता रही हैं.
बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर गई थी. इसके बाद खबरें आई कि दिशा शो में वापसी नहीं करेंगी. हालांकि दिशा ने थोड़े समय के लिए कमबैक किया. सूत्रों के अनुसार, वापसी के बाद उन्होंने मेकर्स से बेटी का हवाला देकर मैटरनिटी लीव आगे बढ़ाने का कहा.
कुछ दिन पहले दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी स्तुति की पहली तसवीर शेयर की थी. इस तसवीर में 7 महीने की स्तुति पिंक कपड़ों में लिपटी नजर आई थी. कुछ समय पहले दिशा अपने परिवार के साथ तिरूपति बालाजी भी गईं थीं. उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वे बेटी को अपने गोद में लिए हुए थीं.