FIFA WC : रोनाल्‍डो, मेसी और नेमार पर लटक रहा निलंबन का खतरा

नयी दिल्‍ली : रूस में चल रहे फीफा वर्ल्‍ड कप में ग्रुप चरण का मुकाबला खत्‍म हो चुका है. अब अंतिम 16 में पहुंची टीम की नजरें फाइनल में पहुंचने पर लगी हैं. लेकिन उससे पहले ब्राजील, पुर्तगाल और अर्जेंटीना की टीमों के लिए एक बुरी खबर है. तीनों ही टीमों के प्रमुख खिलाडियों ब्राजील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 5:33 PM
an image

नयी दिल्‍ली : रूस में चल रहे फीफा वर्ल्‍ड कप में ग्रुप चरण का मुकाबला खत्‍म हो चुका है. अब अंतिम 16 में पहुंची टीम की नजरें फाइनल में पहुंचने पर लगी हैं. लेकिन उससे पहले ब्राजील, पुर्तगाल और अर्जेंटीना की टीमों के लिए एक बुरी खबर है.

तीनों ही टीमों के प्रमुख खिलाडियों ब्राजील के नेमार, अर्जेंटीना के लियोनल मेसी और पुर्तगाल के रोनाल्‍डो पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल ग्रुपचरण के मैच में नाइजीरिया के खिलाफ आखिरी मिनट में समय बर्बाद करने के लिए मेसी को येलो कार्ड दिखाया गया था. अब अगर नॉकआउट मैच में फ्रांस के खिलाफ भी येलो कार्ड दिखाया जाता है तो क्‍वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ बाहर बैठना पड़ेगा.

वहीं ग्रुप मैच में पुर्तगाल के स्‍टार खिलाड़ी रोनाल्‍डो के साथ भी ऐसा ही हुआ. दरअसल उन्‍होंने ईरान के खिलाफ मैच में उसके डिफेंडर को कोहनी मारने के कारण येलो कार्ड दिखाया गया था. अब नॉकआउट चरण में उन्‍हें संभलकर मैच खेलना होगा और रेफरी से बचकर रहना होगा.

उसी तरह ब्राजील के नेमार को भी ग्रुप मैच में येलो कार्ड दिखाया गया था. अगर नॉकआउट मैच में एक और येलो कार्ड उन्‍हें दिखाया जाता है तो उन्‍हें एक मैच का निलंबन का मार झेलना पड़ेगा.

* क्‍या कहता है नियम

नियम यह है कि क्वॉर्टर फाइनल से पहले यदि खिलाड़ियों को दो येलो कार्ड दिखाया जाता है तो उन्हें अगले एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. यदि क्वॉर्टर फाइनल के बाद वे रेफरी द्वारा दूसरी बार बुक पाए जाते हैं तो उन्हें सेमीफाइनल से निलंबित कर दिया जाएगा.

Exit mobile version