Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मास्को : अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी का मंगलवार को नाईजीरिया के खिलाफ किये गोल के साथ ही विश्व कप 2018 में गोल का शतक भी पूरा हो गया.
मेस्सी ने खेल के 14वें मिनट में अपने कौशल का शानदार नमूना पेश करके वर्तमान विश्व कप में अपना खाता खोला. यह टूर्नामेंट का 100वां गोल भी था जिससे आखिर में अर्जेंटीना ने जीत की नींव रखी.
विश्व कप 2018 में पहले 40 मैच तक कुल 105 गोल हो चुके हैं. अब जबकि केवल 24 मैच खेले जाने बाकी हैं तब लगता नहीं कि 1998 और 2014 में बने 171 गोल का रिकार्ड टूट पाएगा. वर्तमान विश्व कप में बेल्जियम, इंग्लैंड और मेजबान रूस के नाम पर आठ-आठ गोल दर्ज हैं.
कोस्टारिका 32 टीमों में एकमात्र टीम है जो दो मैचों में एक भी गोल नहीं कर पायी है. जहां तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करके गोल्डन बूट हासिल करने का सवाल है तो इंग्लैंड के हैरी केन पांच गोल करके इस दौड़ में सबसे आगे बने हुए हैं. उनके बाद बेल्जियम के रोमेलु लुकाकु और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नंबर आता है. इन दोनों के नाम पर चार-चार गोल दर्ज हैं.