Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मैक्सिको सिटी : मैक्सिको के लोग अपनी टीम को क्वार्टरफाइनल से आगे पहुंचाने के लिए टोने टोटकों से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं और इसी कड़ी में वे इन दिनों अपने धर्मगुरूओं की शरण में जा रहे हैं. एंटोनियो वाजक्वेज (एल ब्रुजो मेयर के नाम से मशहूर) मैक्सिको की राजनीति में सालाना भविष्यवाणी करने के लिए मशहूर हैं. मैक्सिको के लोगों का उन पर अंधविश्वास है जो मैक्सिको की फुटबाल टीम को रूस में कम से कम क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने के लिए उनकी पूजा कर रहे हैं.
एंटोनियो अपनी लंबी दाढ़ी और हरे रंग की मैक्सिको जर्सी पहने दो पुजारिनों के साथ टीम के विश्व कप में पांचवें मैच यानी क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने की प्रार्थना कर रहे हैं. मैक्सिको की टीम ग्रुप एफ में रविवार को मौजूदा चैम्पियन जर्मनी से भिड़ेगी और वह पहली बार विश्व कप के क्वार्टरफाइनल से अगले दौर में पहुंचने की उम्मीद लगाये है. एंटोनियो ने विजेता के रूप में ब्राजील, स्पेन या पुर्तगाल की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा, ‘लैटिन टीम चैंपियन बनेगी.’ हालांकि वह अपनी भविष्यवाणियों को बदलने के लिए भी मशहूर हैं.