53 प्रतिशत ब्राजीलियों की फुटबॉल विश्व कप में कोई रूचि नहीं

रियो दि जिनेरियो : फुटबॉल में देश का गौरवशाली इतिहास होने के बावजूद आधे से अधिक ब्राजीलियों की रूस में होने वाले विश्व कप में कोई दिलचस्पी नहीं है. इसका खुलासा डाटाफोल्हा द्वारा कराई गई रायशुमारी में हुआ. जनमत संग्रह के अनुसार 53 प्रतिशत ब्राजीलियों की विश्व कप में कोई रूचि नहीं है. इसका कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 9:06 PM

रियो दि जिनेरियो : फुटबॉल में देश का गौरवशाली इतिहास होने के बावजूद आधे से अधिक ब्राजीलियों की रूस में होने वाले विश्व कप में कोई दिलचस्पी नहीं है.

इसका खुलासा डाटाफोल्हा द्वारा कराई गई रायशुमारी में हुआ. जनमत संग्रह के अनुसार 53 प्रतिशत ब्राजीलियों की विश्व कप में कोई रूचि नहीं है. इसका कारण देश में भ्रष्टाचार , चरमराती अर्थव्यवस्था और ट्रकरों की हड़ताल जैसी विभिन्न समस्यायें हैं.

महिलाओं में 61 प्रतिशत , 35 से 44 आयुवर्ग के लोगों में 57 प्रतिशत और दक्षिणी ब्राजील में रहने वालों में 59 प्रतिशत की विश्व कप में रूचि नहीं है. पांच बार के चैम्पियन ब्राजील को पहले मैच में स्विटजरलैंड से खेलना है.

Next Article

Exit mobile version