मुंबई : फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति व कारोबारी राज कुंद्रा को प्रवर्तन निदेशालय ने सम्मन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. इडी ने उन्हें बिटक्वाइन स्कैम में पूछताछ के लिए तलब किया है. राज कुंद्रा मुंबई में इडी दफ्तर अपना पक्ष रखने पहुंचे हैं. इडी व पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच की जांच में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियाें की भूमिका बिटक्वाइन स्कैम में मानी जा रही है. हालांकि यह राज कुंद्रा से पूछताछ व मामले की पड़ताल के बाद ही यह पता चलेगा वे इसके सिर्फ खरीद-बिक्री से जुड़े थे या फिर उन्होंने कोई गड़बड़ी भी की है.

वर्चुअल करेंसी बिटक्वाइट की खरीद-बिक्री पिछले साल के अंत व इस साल के शुरू में काफी चर्चा में आयी. इसकी खरीद-बिक्री से कई लोगों ने खूब कमाई की. मीडिया में इसके चर्चा में आने के बाद सरकार की ओर से बार-बार इस संबंध में चेतावनी दी गयी कि सरकार इसका नियमन नहीं करती है और इसके कारोबार से जुड़े लोग किसी तरह की धोखाधड़ी के शिकार होने पर इसके लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे. बाद में सरकार ने ऐसे लेन-देने के नियंत्रण के लिए विधेयक भी तैयार किया.