Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
लीवरपूल : विश्व कप से दस दिन पहले क्रोएशिया के खिलाफ अभ्यास मैच के जरिये वापसी करके 2 – 0 से जीत दिलाने वाले नेमार ने ब्राजील के फुटबालप्रेमियों की आशंकाओं को दूर कर दिया है . दाहिने पैर के आपरेशन के तीन महीने बाद नेमार ने टीम में वापसी की और क्रोएशिया पर जीत में अहम भूमिका निभाई .
डिफेंडर थियागो सिल्वा ने कल खेले गए इस मैच के बाद कहा ,‘ इस तरह के खिलाड़ी की वापसी से कोई भी टीम राहत की सांस लेगी.’ नेमार के फर्नांडिन्हो की जगह मैदान पर उतरने के बाद से ब्राजील ने आक्रामक खेल दिखाया. नेमार ने विलियन और गैब्रियल जीसस के साथ आक्रमण का मोर्चा संभाला और विश्व कप में भी यही तिकड़ी फारवर्ड लाइन में होगी. नेमार ने कहा ,‘ मैं फिर फुटबाल के मैदान पर लौटकर बहुत खुश हूं. मैंने इसके लिए काफी इंतजार किया.’