सलमान खान को मम्माज़ बॉय होने का है गर्व, शेयर किया ये भावुक पल
सुपरस्टार सलमान खान अपने चहेते और लोकप्रिय शो ‘दस का दम’ के तीसरे और रोमांचक सीजन के साथ लौट रहे हैं. यह शो 4 जून को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा. एपिसोड्स का शूट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, सलमान की जिंदगी से जुड़े कुछ पहलू और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनुभव सामने […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_6largeimg02_Jun_2018_151153626.jpg)
सुपरस्टार सलमान खान अपने चहेते और लोकप्रिय शो ‘दस का दम’ के तीसरे और रोमांचक सीजन के साथ लौट रहे हैं. यह शो 4 जून को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुरू होगा. एपिसोड्स का शूट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, सलमान की जिंदगी से जुड़े कुछ पहलू और उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनुभव सामने आ रहे हैं.
जब पहले ही दौर में उदयपुर के अभिषेक गर्ग और बरेली की शमा परवीन का आमना-सामना हो रहा था, तब सलमान खान ने उनसे पहले ही राउंड में सवाल पूछा- ‘कितने प्रतिशत भारतीय अपनी मां की गोद में सोने पर शांति महसूस करते हं?”
यह प्रश्न सुनते ही सलमान समेत हर एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ गई. यह एक ऐसा पल था जब सलमान ने कुछ ऐसा बताया कि सबके दिल पिघल गए. सलमान खुद एक फैमिली मैन हैं. वे अपने माता-पिता और भाई-बहन से खूब प्यार करते हैं. यह जगजाहिर भी है.
दमदार के होस्ट ने खुलासा किया कि उन्हें अपनी मां के हाथों की खूशबू बहुत पसंद है. जब तक वे 17 साल के नहीं हुए थे, तब तक उन्हें वह सबसे ज्यादा सुकून देते थे. उन्होंने बताया कि जब वे छोटे बच्चे थे, उन्हें कार में बैठने में डर लगता था. एक ऐसी ही यात्रा के दौरान, जब उन्होंने सिर मां की गोद में रखा तब उन्होंने अपना हाथ सलमान के चेहरे पर रख दिया.
सलमान को यह इतना अच्छा लगा कि उन्हें नींद आ गई. बिना किसी दिक्कत के यात्रा पूरी कर ली. उन्हें वाकई में अपनी मां की चिंता रहती है और जब वह उन्हें दुलारती हैं तो वह उन्हें बहुत अच्छा लगता है. वे तो यह तक कह गए कि जिन लोगों को अपनी मां की गोद में सोने को नहीं मिला, उन्होंने आलौकिक आनंद गंवा दिया.