बिग बॉस 11 की कंटेस्‍टेंट अर्शी खान शो अपने बेबाक बोल के चलते सुर्खियों में बनी रहती थीं. बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी अर्शी कई पार्टीज़ और फंक्‍शन में नजर आती रही हैं. हाल ही में उनका और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल हुआ था. हाल ही में अर्शी खान, राजीव खंडेलवाल के नये टीवी शो जज्‍बात में पहुंची थीं. उन्‍होंने यहां एकबार फिर पूर्व पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बारे मे बयानबाजी की है.

अर्शी ने कहा,’ शाहिद अफरीदी के साथ तो मेरा पुराना रिश्‍ता बहुत अच्‍छा है. मैं उनकी काफी इज्‍जत करती हूं. वह अच्‍छे इंसान हैं. मेरा ट्वीट करना एक गलती थी. ऐसी बातों पर खुल कर बात नहीं करना चाहिए.’

आपको बता दें कि साल 2015 में अर्शी खान ने शाहिद अफरीदी को लेकर एक ट्वीट कर हंगामा मचा दिया था कि उनका और शाहिद अफरीदी का करीबी संबंध रहा है, इसके लिए उन्‍हें भारतीय मीडिया की अनुमति लेने की आवश्‍यकता नहीं है. यह मेरा निजी मामला है.’

अर्शी ने यह भी कहा कि अगर बिग बॉस के घर में कोई शराब पी ले तो मर्डर जरूर हो जायेगा. वहां के लोग एकदूसरे से इतनी नफरत करते हैं और ऐसे में शराब और काम बिगाड़ सकता है.

बता दें कि बीते दिनों अर्शी खान ने खुलासा किया था कि बिग बॉस के घर में शराब नहीं मिलती है, सिगरेट पीने की छूट है. एक बार सब्‍यसाची ने बिग बॉस के घर में शराब बनाने की कोशिश की थी जिसके बाद बिग बॉस उनपर खूब भड़के थे और एक लैब में ले जाकर उन लोगों की जांच की गई कि कहीं इन लोगों ने शराब तो नहीं पी ली.