FIFA World Cup मिस्त्र को लगा झटका : स्टार खिलाड़ी सालाह का खेलना अनिश्चित
रूस में आयोजित होनेवाले फीफा विश्व कप में हिस्सा लेनेवाली मिस्र की टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब चोटिल मोहम्मद सालाह के लगभग एक माह तक फुटबॉल जगत से बाहर होने की आशंका जतायी गयी. हालांकि, मिस्र फुटबॉल संघ ने अपनी घोषणा में बताया कि सालाह तीन सप्ताह तक बाहर रहेंगे और ऐसे […]
रूस में आयोजित होनेवाले फीफा विश्व कप में हिस्सा लेनेवाली मिस्र की टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब चोटिल मोहम्मद सालाह के लगभग एक माह तक फुटबॉल जगत से बाहर होने की आशंका जतायी गयी. हालांकि, मिस्र फुटबॉल संघ ने अपनी घोषणा में बताया कि सालाह तीन सप्ताह तक बाहर रहेंगे और ऐसे में विश्व कप के ग्रुप स्तर के मैचों में नजर आ सकते हैं. मिस्र फुटबॉल संघ ने फेसबुक पेज पर जारी एक पोस्ट के जरिये इसकी जानकारी दी.
संघ ने कहा कि मोहम्मद-अबु-उला ने इसकी पुष्टि की है कि चोटिल सालाह तीन सप्ताह से अधिक समय तक फुटबॉल जगत से बाहर नहीं रहेंगे. सालाह को चैंपियन लीग फाइनल के दौरान स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड के डिफेंडर सर्जियो रामोस के साथ टकराने के कारण कंधे पर चोट लगी थी.