रीयाल मैड्रिड के कोच जिदान क्लब को कहेंगे अलविदा
मैड्रिड : रीयाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि वह स्पेन की इस बड़े क्लब का साथ छोड़ेंगे. रीयाल मैड्रिड ने पिछले दिनों लगातार तीसरे साल चैम्पियंस लीग का खिताब अपने नाम किया था. जिदान ने कहा , मैंने यह फैसला किया है कि अगले साल से रीयाल मैड्रिड के कोच की भूमिका […]
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/2018_5largeimg31_May_2018_213734765.jpg)
मैड्रिड : रीयाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा कि वह स्पेन की इस बड़े क्लब का साथ छोड़ेंगे. रीयाल मैड्रिड ने पिछले दिनों लगातार तीसरे साल चैम्पियंस लीग का खिताब अपने नाम किया था.
जिदान ने कहा , मैंने यह फैसला किया है कि अगले साल से रीयाल मैड्रिड के कोच की भूमिका नहीं निभाउंगा. तीन वर्षों तक काम करने के बाद मुझे बदलाव और अगल तरीके से काम करने की जरूरत है.