वाशिंगटन : टीवी स्टार किम कर्दाशियां वेस्ट आज एक कैदी एलिस मैरी जॉनसन (63) की माफी की गुहार लेकर व्हाइट हाउस पहुंची. एलिस करीब दो दशक से जेल में बंद हैं और उन्हें पैरोल पर जाने की अनुमति भी नहीं है. ट्रंप ने ट्वीट करते हुए इस मुलाकात की पुष्टि की.

उन्होंने लिखा , ‘किम कर्दाशियां से आज मुलाकात बेहतरीन रही, कैदियों के सुधार और उनकी सजा पर बातचीत की.’ ट्रंप ने इसके साथ एक तस्वीर भी साझा की , जिसमें ट्रंप कुर्सी पर बैठे हैं और किम उनके पास में खड़ी नजर आ रही हैं.