Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
मुंबई : टीवी और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि बड़े बजट और अभिनेताओं की व्यस्तता उन्हें बड़े स्टार के साथ काम करने से रोकती हैं. इसके बजाय वह बड़े फलक वाली फिल्मों पर तवज्जो देती हैं, जिन्हें आलोचक सराहते हैं.
एकता ने एक साक्षात्कार में कहा, स्टारों तक पहुंच को लेकर की बात नहीं है. हमने सलमान खान या शाहरूख खान के साथ फिल्म नहीं बनायी है, क्योंकि इस समय यदि मुझे एक बड़े स्टार के साथ फिल्म की योजना बनाने में छह महीने लगते हैं तो उसके लिए कुछ प्रयासों की जरूरत होती है.
उन्होंने कहा कि हमने बड़े फलक वाली फिल्में बनायी हैं. हर बार बात पहुंच बनाने की नहीं होती. आप उन्हें फोन कर सकते हैं और बुला सकते हैं. यह ऐसा नहीं है कि हम एक बड़े स्टार के साथ 100 करोड़ रुपये की फिल्म बना रहे हैं.
निर्माता का बैनर बालाजी मोशन पिक्चर्स है. उन्होंने ‘लव सेक्स और धोखा’ तथा ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्खा’ जैसी कई गैर पारपंरिक फिल्में बनायी हैं.
एकता ने निर्माता के तौर पर अपना सफर टीवी से शुरू किया था और ‘हम पांच’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कहीं तो होगा’ जैसे कई सीरियलों ने उन्हें घर घर में पहचान दिला दी.
उन्होंने टीवी के बाद बड़े पर्दे का रुख किया और ‘शूट आउट एट लोखन्डवाला’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘एक थी डायन’ जैसी फिल्मेंबनायीं. एकता के रास्ते में असफलताएं भी आयीं, लेकिन उन्होंने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
एकता ने कहा, या तो आप हारते हैं या सीखते हैं. मैं भ्रमित जीवन जीना पसंद नहीं करती हूं जो आसान है. हम सब के सपने होते हैं लेकिन हमें यह समझना होता है कि सपने कहां भ्रम बन रहे हैं.