16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 06:40 am
16.1 C
Ranchi
HomeEntertainmentसोना महापात्रा को सूफी फाउंडेशन की तरफ से मिल रही धमकियां

सोना महापात्रा को सूफी फाउंडेशन की तरफ से मिल रही धमकियां

- Advertisment -

सिंगर सोना महापात्रा एकबार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वे अपने किसी बेबाक बयान को लेकर नहीं बल्कि अपने नये म्‍यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. सोना को इस वीडियो के चलते धमकियां मिल रही है. सोना ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. सोमवार को इस मामले को लेकर सोना ने एक एक के एक कई ट्वीट किये. उन्‍होंने बताया कि मदियार सूफी फाउंडेशन की ओर से धमकियां मिल रही है.

सोना ने बताया, उन्‍हें फाउंडेशन की तरफ से अपने लेटेस्‍ट सिंगल तोरी सूरत…को लेकर धमकियां मिल रही है. तोरी सूरत सॉन्‍ग सोना के लेटेस्‍ट प्रोजेक्‍ट लाल परी मस्‍तानी का हिस्‍सा है.

म्‍यूजिक वीडियो का सूफी गाना अमीर खुसरो का लिखा हुआ है जिसे उन्‍होंने उस समय निजामुद्दीन ऑलिया के लिए लिखा था. ये सूफी गीत 13वीं शाताब्‍दी में लिखा गया था. म्‍यूजिक वीडियो में इस गाने को सोना महापात्रा ने गाया है और संगीत राम संपत ने दिया है.

अपने ट्वीट में सोना ने मुंबई को इस बारे में जानकारी दी कि उन्‍हें लगातार मदियार सूफी फाउंडेशन से धमकियां मिल रही है. सिंगर ने मुंबई पुलिस को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, डियर मुंबई पुलिस मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन की तरफ से धमकी भरा नोटिस मिला है. फाउंडेशन ने मुझसे मेरे म्‍यूजिक वीडियो तोरी सूरत को हर जगह से हटाने के लिए कहा है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ फाउंडेशन का कहना है कि मेरा वीडियो अश्‍लील है और इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है. मैं जानना चाहती हूं कि मुझे इसके लिए आपके विभाग में से किसे पत्र लिखना चाहिए.’

दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा,’ मदियार सूफी फाउंडेशन ने मुझे लगातार कसूरवार बता रही है और उनका कहना है कि उन्‍हें मेरा पांच साल पुराना एक वीडियो मिला है, जिसमें मैं सूफियाना कलाम पिया से नैना…गा रही हूं. यह गाना मैंने कोक स्‍टूडियो में गाया था.

सिंगर ने बताया,’ फाउंडेशन का कहना है कि इस वीडियो में भी मैं इस्‍लाम धर्म का अपमान कर रही हूं क्‍योंकि मेरी ड्रेस पूरी तरह से मेरे शरीर को नहीं ढंक रही और ये गाना वेस्‍टर्न म्‍यूजिक के साथ गाया जा रहा है.

सिंगर सोना महापात्रा एकबार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वे अपने किसी बेबाक बयान को लेकर नहीं बल्कि अपने नये म्‍यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. सोना को इस वीडियो के चलते धमकियां मिल रही है. सोना ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. सोमवार को इस मामले को लेकर सोना ने एक एक के एक कई ट्वीट किये. उन्‍होंने बताया कि मदियार सूफी फाउंडेशन की ओर से धमकियां मिल रही है.

सोना ने बताया, उन्‍हें फाउंडेशन की तरफ से अपने लेटेस्‍ट सिंगल तोरी सूरत…को लेकर धमकियां मिल रही है. तोरी सूरत सॉन्‍ग सोना के लेटेस्‍ट प्रोजेक्‍ट लाल परी मस्‍तानी का हिस्‍सा है.

म्‍यूजिक वीडियो का सूफी गाना अमीर खुसरो का लिखा हुआ है जिसे उन्‍होंने उस समय निजामुद्दीन ऑलिया के लिए लिखा था. ये सूफी गीत 13वीं शाताब्‍दी में लिखा गया था. म्‍यूजिक वीडियो में इस गाने को सोना महापात्रा ने गाया है और संगीत राम संपत ने दिया है.

अपने ट्वीट में सोना ने मुंबई को इस बारे में जानकारी दी कि उन्‍हें लगातार मदियार सूफी फाउंडेशन से धमकियां मिल रही है. सिंगर ने मुंबई पुलिस को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, डियर मुंबई पुलिस मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन की तरफ से धमकी भरा नोटिस मिला है. फाउंडेशन ने मुझसे मेरे म्‍यूजिक वीडियो तोरी सूरत को हर जगह से हटाने के लिए कहा है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ फाउंडेशन का कहना है कि मेरा वीडियो अश्‍लील है और इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है. मैं जानना चाहती हूं कि मुझे इसके लिए आपके विभाग में से किसे पत्र लिखना चाहिए.’

दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा,’ मदियार सूफी फाउंडेशन ने मुझे लगातार कसूरवार बता रही है और उनका कहना है कि उन्‍हें मेरा पांच साल पुराना एक वीडियो मिला है, जिसमें मैं सूफियाना कलाम पिया से नैना…गा रही हूं. यह गाना मैंने कोक स्‍टूडियो में गाया था.

सिंगर ने बताया,’ फाउंडेशन का कहना है कि इस वीडियो में भी मैं इस्‍लाम धर्म का अपमान कर रही हूं क्‍योंकि मेरी ड्रेस पूरी तरह से मेरे शरीर को नहीं ढंक रही और ये गाना वेस्‍टर्न म्‍यूजिक के साथ गाया जा रहा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें