Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
टीवी की टॉप अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी इनदिनों सीरीयल ‘ये है मोहब्बतें’ से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज़ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिव्यांका अपने पति विवेक दहिया संग बेडरूम में बैठी हुई हैं और उन्हें अपने हाथों से उन्हें स्नैक्स खिला रही हैं. लेकिन विवेक अपने मोबाइल में बिजी हैं. लेकिन देखें इसके बाद दिव्यांका ने क्या किया….
दिव्यांका, विवेक को स्नैक्स खिलाती-खिलाती बोर हो जाती हैं, लेकिन विवेक अपने मोबाइल में बिजी नजर आते है. इसके बाद दिव्यांका उन्हें तीखा सबक सिखाने का मन बनाती हैं.
पोटैटो फिंगर की जगह दिव्यांका उन्हें हरी मिर्च खिला देती है. अपनेआप में मस्त विवेक जब इसका स्वाद चखते हैं तो भाग खड़े होते हैं. दिव्यांका ठहाका मारकर हंसने लगती हैं. इस वीडियों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
दिव्यांका ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,’ ‘मेरे व्यस्त पति अपना मोबाइल नहीं छोड़ रहे. ये प्रैंक उन्हे सबक सिखाने के लिए.#CouplePrankChallenge.’
दिव्यांका स्टार प्लस के शो ‘ये है मोहब्बतें’ में ईशिता भल्ला का किरदार निभा रही हैं. उनके किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है. अपनी क्यूट स्माइल से दिव्यांका लोगों को अपना दीवाना बनाया है. उनकी देशभर में अच्छी-खासी फैन फ्लोविंग है.
बता दें कि इंस्टाग्राम’ पर दिव्यांका के 70 लाख प्रशंसक (फोलाअर्स) हो गए हैं. वे टीवी की वह पहली फीमेल एक्ट्रेस हैं, जिसे इतने सारे लोग फॉलो कर रहे हैं.