टीवी अभिनेत्री और ‘बिग बॉस’ सीजन 11 की विजेता शिल्‍पा शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्‍पा शिंदे अपने पुराने अवतार अंगूरी भाबी के रूप में नजर आ रही हैं. शिल्‍पा टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाबी के किरदार में नजर आई थी जिसे बेहद पसंद किया गया था. लेकिन विवाद की वजह से उन्‍हें इस शो से निकाल दिया गया था.

शिल्‍पा शिंदे ने एक खास मकसद से अंगूरी भाबी का रूप धरा है. दरअसल वे लव त्‍यागी को जन्‍मदिन की बधाई देने के लिए इस गेटअप में नजर आईं. लव बिग बॉस 11 के कंटेस्‍टेंट थे और दोनों के बीच काफी अच्‍छी ट्यूनिग देखने को मिली थी.

वीडियो में शिल्‍पा, अंगूरी भाबी वाली स्‍टाइल में बोलती नजर आ रही हैं और इस सीरीयल का फेमस डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ कहतीनजर आ रही हैं. इसके बाद उनहोंने अलग ही अंदाज में लव को बर्थडे विश किया. शिल्‍पा ने वीडियो में बताया कि वो अंगूरी भाबी को बेहद मिस करते हैं इसलिए उनके जन्‍मदिन पर वे उस कैरेक्‍टर में आ गई हैं.

शिल्‍पा ने वीडियो में यह भी बताया कि, हमारे और लव त्‍यागी के फैंस ने बताया कि आज लव त्‍यागी का बर्थडे है. शिल्‍पा के इस छोटे से वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. वहीं लोगों ने उनके इस अवतार को बेहद क्‍यूट बताया. एक यूजर ने लिखा, आंखें तरस गई थी आपको फिर से भाबीजी के अवतार में देखने के लिए. धन्‍यवाद.’

वहीं कई यूजर्स ने उन्‍हें एक शानदार अभिनेत्री बताया. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि काश हर साल आप बिग बॉस में आओ.