Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये स्टार अस्पताल में हुआ भर्ती, VIDEO शेयर कर कहा- तबीयत बहुत…
अच्छी पटकथा और गंभीर फिल्मों में अभिनेत्री का किरदार निभा चुकीं भूमि पेडनेकर आजकल चंबल के जंगलों में दिख रही हैं. ‘दम लगाकर हइशा’ फिल्म से जबरदस्त इंट्री करने वाली भूमि ने हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं की है. अब वह अभिषेक चौबे की फिल्म ‘सोन चिरैया’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत हैं. भूमि ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म का लुक शेयर किया है, जिसमें वो कंधें पर बंदूक टांगें नजर आ रहीं हैं. बता दें कि अभिषेक चौबे ने ‘इश्किया’ और ‘उड़ता पंजाब’ का निर्देशन किया था.
SONCHIRIYA
As we wrap up this unforgettable journey,Sharing a bit of me from this very special film ❤️ #AbhishekChaubey @itsSSR @BajpayeeManoj @RanvirShorey #AshutoshRana @RSVPMovies #MacGuffinFilms #HoneyTrehan #SudipSharma #Khushi #SonChiriya pic.twitter.com/LNRQiBJRrG— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 4, 2018
बता दें कि चंबल की पृष्ठभूमि पर ‘ बेंडिट क्वीन’ बन चुकी हैं. चूंकि फिल्म एक क्राइम ड्रामा से भरपूर फिल्म है. इसलिए फिल्म को चंबल के जंगलों में भी फिल्माया गया है. फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित नहीं हुई है.
‘सोन चिरैया’ फिल्म को लेकर सुशांत सिंह राजपूत ने भी ट्वीट किया है. इस तसवीर में सुशांत की दाढ़ी बड़ी हुई है और उनके हाथ में बंदूक भी है. अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने लोगों की सोच पर गहरा असर डाला था.