जेनिफर लोपेज से डायरेक्‍टर ने कर दी थी ”गंदी फरमाइश”, ये अभिनेत्र‍ियां भी कर चुकी हैं खुलासा

सिंगर जेनिफर लोपेज ने भी यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है. जेनिफर ने हार्पर्स बाजार मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि करियर के शुरुआती दौर में एक फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे कैसी आपत्तिजनक डिमांड कर दी थी. जेनिफर ने बताया कि उन्हें एक डायरेक्टर ने अपना सीना दिखाने को कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 1:20 PM
an image

सिंगर जेनिफर लोपेज ने भी यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है. जेनिफर ने हार्पर्स बाजार मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि करियर के शुरुआती दौर में एक फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे कैसी आपत्तिजनक डिमांड कर दी थी. जेनिफर ने बताया कि उन्हें एक डायरेक्टर ने अपना सीना दिखाने को कहा था. वे उस वक्‍त इंडस्‍ट्री में नयी आई थीं.

जेनिफर ने कहा,’काम देने के बहाने डायरेक्टर ने मुझे बुलाया. बात करते-करते उन्होंने मुझसे मेरा टॉप उतारने को कह डाला. इतना ही नहीं डायरेक्टर की मांग मेरे प्राइवेट पार्ट्स देखने की थी.’ लेकिन जेनिफर ने हिम्‍मत दिखाई और ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. ये अभिनेत्र‍ियां भी कर चुकी हैं खुलासा…

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्‍टे ने बताया था, शूट पर मेरा पहला दिन था. साउथ के फेमस एक्‍टर सेट पर आये और मेरा पांव सहलाने लगे.’ राधिका ने बताया कि उनके इस व्‍यवहार से स्‍तब्‍ध थीं क्‍योंकि वे उनसे पहले कभी नहीं मिली थीं. राधिका आप्‍टे ने त्‍वरित प्रतिक्रिया करते हुए उस एक्‍टर को थप्‍पड़ रसीद कर दिया.

कॉमेडियन भारती सिंह ने कहा,’ जब मैं 13 साल की थी तब मैं अपने स्कूल की तरफ से एनसीसी कैम्प के सिलसिले में यूपी में कहीं जा रही थी. इस दौरान जब हमारी ट्रेन आगरा में रुकी, तो मैं पेठे खरीदने के लिए स्टेशन पर उतरी. लेकिन इसी बीच एक अधेड़ उम्र के आदमी ने मेरी ब्रेस्ट दबोच ली. इस पर मैने भी बिना देर करते हुए उसे पकड़ लिया और मारना शुरू कर दिया.’

फेमस कॉमेडियन और हाल ही में अक्षय कुमार के शो में नज़र आने वाली मल्लिका दुआ ने बताया था, मेरी मां कार चला रही थीं और वह हमारे साथ पीछे बैठा था और पूरे समय उसका हाथ मेरी स्कर्ट में ही था. तब मैं मात्र 7 साल की थी और मेरी बहन 11 साल की. उसका हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर था और मेरी सिस्टर के पीछे भी था. मेरे पिता ने, जो उस समय दूसरी कार में थे, उसका मुंह तोड़ दिया क्योंकि उसी रात उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था.’

बता दें कि, कुछ समय पहले हॉलीवुड फिल्‍म निर्माता हार्वे विंस्‍टीन पर यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगा था. इसके बाद बॉलीवुड के भी कई स्‍टार्स ने कास्टिंग काउच को लेकर अपनी बात रखी थी. हार्वे जैसी मशहूर हस्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद मॉडल और अभिनेत्रियों द्वारा हैशटैग ‘मी टू’ अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत लोगों को अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना का जिक्र करना था. हॉलीवुड-बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां इस कैंपेन का हिस्सा बनीं थीं.

Exit mobile version