”फैमिली टाइम…” के लिए कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर को किया नजरअंदाज!

कॉमेडियन कपिल शर्मा एकबार सुर्खियों में हैं. वे जल्‍द ही कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ में नजर आयेंगे. इस शो में उनकी पुरानी टीम के कुछ सदस्‍य भी दिखेंगे. लेकिन सबकी उत्‍सुकता यह जानने में भी हैं कि कपिल के पुराने शो में गुत्‍थी के किरदार से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर इस शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 10:49 AM
an image

कॉमेडियन कपिल शर्मा एकबार सुर्खियों में हैं. वे जल्‍द ही कॉमेडी शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ में नजर आयेंगे. इस शो में उनकी पुरानी टीम के कुछ सदस्‍य भी दिखेंगे. लेकिन सबकी उत्‍सुकता यह जानने में भी हैं कि कपिल के पुराने शो में गुत्‍थी के किरदार से मशहूर हुए सुनील ग्रोवर इस शो का हिस्‍सा बनेंगे या नहीं. खबरों के अनुसार वे इस शो का हिस्‍सा नहीं होगें.

एक बातचीत के दौरान सुनील ग्रोवर ने बताया,’ नहीं, मैं इस शो में नहीं हूं और न ही मुझे इसके लिए कोई निमंत्रण मिला है.’ वहीं महिला का किरदार निभाकर प्रसिद्धि मिलने को लेकर सुनील ग्रोवर ने कहा ऐसा इसलिए है क्‍योंकि महिला की वजह से ही हम इस दुनिया में हैं.

उन्‍होंने आगे कहा,’ बिना महिला के दुनिया की कल्‍पना करना असंभव है. मैं विभिन्‍न तरीकों से महिलाओं से जुड़ा हुआ हूं इसलिए मैं खुद एक महिला बन गया हूं. मैं महिलाओं के प्रति आभार व्‍यक्‍त करता हूं. मैंने बतौर महिला ज्‍यादा प्रसिद्धि हासिल की है.

हालांकि सुनील ग्रोवर ने अपने भविष्य के प्रोजेक्‍ट्रस के बारे में‍ कुछ नहीं कहा, उन्‍होंने बताया कि अंतिम रूम देने के बाद वे इसका खुलासा करेंगे. गौरतलब है कि बीते दिनों सुनील ने कुछ स्‍टेज शोज़ किये थे.

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर भले ही अलग-अलग आगे बढ़ रहे हों, लेकिन दर्शक दोनों को एक मंच का देखना चाहते हैं. दोनों की लड़ाई के बाद कई फेमस सेलीब्रिटीज ने दोनों को मिलाने की कोशिश की थी लेकिन वे सफल नहीं हुए.

Exit mobile version