34 C
Ranchi
Tuesday, April 22, 2025 | 09:20 am

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भगवान तुमने श्रीदेवी को क्यों मार दिया, मुझे यहां क्यों छोड़ दिया : रामगोपाल वर्मा

Advertisement

मुंबई : अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर पूरा बॉलीवुड व देश दु:खी है. उनके निधन पर फिल्म, राजनीति, खेल की बड़ी हस्तियां संवेदना प्रकट कर रही है. लेकिन, इनमें सबसे खास हैं फिल्म निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा. रामगोपाल वर्मा श्रीदेवी के सबसे बड़े प्रशंसकों में एक हैं, जो श्रीदेवी के आकर्षण के कारण ही फिल्मों में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुंबई : अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर पूरा बॉलीवुड व देश दु:खी है. उनके निधन पर फिल्म, राजनीति, खेल की बड़ी हस्तियां संवेदना प्रकट कर रही है. लेकिन, इनमें सबसे खास हैं फिल्म निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा. रामगोपाल वर्मा श्रीदेवी के सबसे बड़े प्रशंसकों में एक हैं, जो श्रीदेवी के आकर्षण के कारण ही फिल्मों में आये. श्रीदेवी के निधन पर रामगोपाल वर्मा ने एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिये अपनी संवदेना प्रकट की है और कई तसवीरें साझा की हैं. उन्होंने एक पत्र लिख कर ट्विटर पर पोस्ट किया है. इस पत्र को उन्होंने श्रीदेवी को अपने आखिरी लव लेटर का नाम दिया है और लिखा है कि श्रीदेवी हमेशा उनकी डिजायर रहीं. रामू ने श्रीदेवी के पति के प्रति बोनी कपूर के प्रति संवेदना जतायी है.

रामू के पत्र में क्या है?

रामगोपाल वर्मा ने श्रीदेवीकेनाम लिखे अपनेआखिरी लव लेटर में लिखा है कि रात में उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो उस पर उन्हें अचानक श्रीदेवी की मौत की सूचना वाला एक मैसेज दिखा, जिसे उन्होंने हॉक्स मैसेज यानी झूठामैसेज यारात का वहम समझा और फिर सोने चले गये. लेकिन, एक घंटे बाद उन्होंने मोबाइल फिर चेक किया तो उनके पास ऐसे लगभग 50 मैसेज थे. उन्होंने लिखा है कि जब वे विजयवाड़ा में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे तभी उन्होंने श्रीदेवी को पहली बार एक तेलगू फिल्म पेडहेरल्ला वयासु में देखा था. इसमें उनकी सुदंरता देख वे चकित रह गये थे. वे मानव के रूप में एक फेंटासी की तरह थीं और बाद में मैंने उनकी कई और फिल्में देखी. वे मुझे किसी दूसरी दुनिया से आयी लगती थीं. उन्होंने लिखा है कि मेरी डेव्यू फिल्म शिवा के जरिये श्रीदेवी की ओर मेरी जर्नी शुरू हुई. उन्होंने लिखा है कि उन्हें देख कर लगता था कि वे भगवान ने उन्हें बेहद स्पेशल मूड में बनाया है. रामगोपाल वर्मा ने इस बात का भी जिक्र किया है कि कैसे वे श्रीदेवी के घर को गेट पर से निहारा करते थे. यह चेन्नई की बातें हैं.

रामगोपाल वर्मा ने लिखा है कि जब उनकी फिल्म शिवा सुपरहिट हो गयी, तो प्रोड्यूसर उनके पास आये और पूछा कि क्या आप श्रीदेवी के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं? इस पर रामू ने कहा क्या आप पागल हो गये हैं, मैं उन्हें सिर्फ देख कर ही मर जाऊंगा. इसके बाद उस प्रोड्यूसर ने श्रीदेवी और रामू की चेन्नई में मीटिंग करायी. रामू के अनुसार, वे और प्रोड्यूसर जब रात में श्रीदेवी के घर पर गये तो उस समय लाइट कट गयी थी और वे दोनों लिविंग रूप में मोमबत्ती की रौशनी में बैठ कर उनका इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान श्रीदेवी की मां ने उन्हें बताया कि वे अपनी पैकिंग में व्यस्त हैं क्योंकि उन्हें मुंबई जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी है. इस दौरान श्रीदेवी तेजी से इस कमरे से उस कमरे जा रही थीं और उन लोगों को देर के लिए एक क्षमाभरी मुस्कान से देखती थीं.

बाद में वे आयीं और कमरे में बैठीं और उनके साथ काम करने में अपनी रुचि जतायी और फिर मुंबई चली गयीं. उनके जाने के बाद भी रामू श्रीदेवी की मां से बेहद सम्मान से बात करते रहे. वहां से जाने के बाद वे बेहद खुश थे और ऐसा महससू कर रहे थे कि सातवें आसमान से लौटे हों. आखिर उन्हें श्रीदेवी के साथ आमने-सामने कैंडल लाइट में बैठने का मौका जो मिला था.

श्रीदेवीसे इस मुलाकात के बाद रामगोपाल वर्मा ने ने Kshana Kshanam फिल्म की कहानी लिखना शुरू किया. इस फिल्म की कहानी उन्होंने सिर्फ श्रीदेवी से प्रभावित होकर लिखी. इसके निर्माण के जरिये वे श्रीदेवी की सुंदरता, चार्म, पर्सनाल्टी को दिखाना चाहते थे और उन्हें अपनी नयी डिस्कवरी के तौर पर पेश करना चाहते थे, जो भले ही पहले से स्थापित अभिनेत्री हों.

रामू के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग नंदयाल में हुई और पूरा नंदयाल तब उठ खड़ा होता था जब श्रीदेवी शूटिंग के लिए आती थीं. बैंक, सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज सब बंद हो जाते थे और सब श्रीदेवी को देखना चाहते थे. इस दौरान वे वहां के एक बंगले में रुकती थीं और रामू एक दूसरे बंगले में ठहरते थे. इस दौरान श्रीदेवी के बंगले के आसपास 20 हजार से ऊपर की भीड़ जुट जाती थी और 50 सुरक्षा गार्ड व 100 स्ट्रांग पुलिस मैन की मदद लेनी पड़ती थी. उन्होंने लिखा है कि जब वे सेट पर शूटिंग के लिए आती थीं, तो उनकी कार के पीछे हजारों लोग होते थे. उन्होंने लिखा है कि इस तरह की अदाकार उन्होंने कभी नहीं देखी. उन्होंने लिखा है कि श्रीदेवी सबसे सुंदर और सेंसुअस वुमेन हैं और ऐसा लगता है कि हजार साल में भगवान उनकी तरह का एक आदमी बनाते हैं. रामू ने लिखा है कि उन्हें अब भी भरोसा नहीं होता कि वे अब नहीं रहीं.

ट्विटर पर क्या लिखा?

रामू ने श्रीदेवी के लिए ट्विटर पर आज सुबह से ही बहुत कुछ लिखा है. रामू ने ने अपने पहले ट्वीट में लिखा – भगवान से इतना नफरत उन्होंने पहले कभी नहीं किया, आज सबसे चमकीली रौशनी को बुझा दिया. उन्होंने बोनी कपूर के लिए अपनी संवेदना भी जतायी. फिर उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा – क्या श्रीदेवी वास्तव में मर गयीं, कोई मुझे यह कहे कि यह सिर्फ एक बुरा सपना था. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा – मैं श्रीदेवी की हत्या के लिए भगवान से नफरत करता हूं. उन्होंने यह भी लिखा कि कोई मुझे बता सकता है कि वे इस तरह क्यों जा सकती हैं.

राम गोपाल वर्मा ने एक ट्वीट मेें खुद का व श्रीदेवी का फोटो शेयर किया और उसक नीचे लिखा मैं और भगवान बालाजी के साथ मैं और श्रीदेवी. फिर उन्होंने लिखा – हे बालाजी आप क्यों सिर्फ उन्हें ले गये और मुझे छोड़ दिया.

उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि भगवान बहुत एरोगेंट हैं और वह हमें बेवजह अपनी ताकत तब दिखाता है जब वह ब्रुस ली व श्रीदेवी जैसे सुपर ह्यूमन को हमसे छिन लेता है. उन्होंने श्रीदेवी की कई तसवीरें साझा की है. एक तसवीर में वे और श्रीदेवी कुर्सी पर अामने-सामने बैठ कर बात कर रहे हैं. एक तसवीर में वे, श्रीदेवी व वेंकटेश नजर आ रहे हैं.

रामगोपाल वर्मा ने यह भी लिखा है कि वे श्रीदेवी ही वह प्रमुख कारण थीं, जिनकी वजह से वे फिल्म उद्योग में आये.रामूने लिखा है श्रीदेवीउनकी डिजायर थीं, चाहत थीं, कामना थीं.

पढ़ें यह खबर :

श्रीदेवी की बहन सी दिखने वाली दिव्या भारती का आज जन्मदिन, दोनों में था यह कनेक्शन

[quiz_generator]

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels