मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, मुकदमों से संरक्षण की मांग

नयी दिल्ली : मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी फिल्म के गाने से कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत होने को लेकर दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. वारियर ने न्यायालय से राज्यों को यह निर्देश देने की मांग की है कि वे गाने को लेकर शिकायतों पर उसके खिलाफ प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 6:34 PM
an image

नयी दिल्ली : मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी फिल्म के गाने से कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत होने को लेकर दर्ज प्राथमिकी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. वारियर ने न्यायालय से राज्यों को यह निर्देश देने की मांग की है कि वे गाने को लेकर शिकायतों पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं करें.

उन्होंने अपनी याचिका में अभिव्यक्ति व व्यवसाय की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का हवाला दिया है. उन्होंने कहा है कि ओरु ओदार लव के गाने के गलत अनुवाद को आधार बना कर कुछ लोगों ने केस दर्ज करवाये हैं. मालूम हो कि हैदराबाद में प्रिया वारियर के खिलाफतेलंगाना वमहाराष्ट्र में केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने मांग की है कि सर्वोच्च न्यायालय उन्हें मौजूदा व ऐसे मुकदमों से संरक्षण दे.

दरअसल, एक गाने में अपने खास अंदाज के कारण रातों-रात चर्चा में आयी प्रिया वारियर के खिलाफ पैगंबर साहब के लिए अपमान जनक बताया गया. प्रिया की याचिका में कहा गया है कि पैंगबर मोहम्मद और उनकी पहली पत्नी के बीच प्रेम को लेकर यह गाना केरल के मालाबार इलाके में मुसलिक इलाके में प्रचालित है. इसे शिकायतकर्ता ने गलत ढंग से लिया. इस बात की संभावना है कि कल इस याचिका पर सुनवाई हो सकती है.

प्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें इस बात की आशंका है कि गैर मलयाली भाषी दूसरे राज्यों में भी उनके खिलाफ ऐसे केस दर्ज कराये जा सकते हैं.

Exit mobile version