‘बिग बॉस 11’ में मास्‍टरमाइंड का टैग हासिल करनेवाले विकास गुप्‍ता के हाथ बड़ा जैकपॉट लग गया है. 8 फरवरी को वे सबसे बड़े शो TED टॉक्‍स का हिस्‍सा बनने जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर दी है. बिग बॉस 11 के सेकंड रनरअप रह चुके विकास गुप्‍ता TED टॉक्‍स में शामिल होने मुंबई स्थित ‘सरदार पटेल इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी’ पहुंचेगे. यहां वे अपने करियर की सफलता से जुड़े कई राज खोलेंगे. यह बात किसी से छुपी नहीं हैं कि विकास ने कम उम्र में ही बड़ा मुकाम हासिल किया है.

इंस्‍टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए विकास ने लिखा,’ 8 फरवरी को ‘TED टॉक्‍स’ में बोलने जा रहा हूं. अभी तक मैंने नहीं सोचा है कि वहां जाकर क्‍या बोलूंगा, लेकिन जो भी मैं कहूंगा वो ऐसा होगा जिसमें मेरा विश्‍वास है. उम्‍मीद है आप सबसे वहां मिलूंगा. साथ ही यह भी जानना चाहूंगा कि आप मेरे अनुभव के बारे में क्‍या सोचते हैं.’

विकास गुप्‍ता ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के प्रोडक्‍शन हाउस में बतौर विजुअल आर्टिरूट शुरू की थी. आज प्रोड्यूसर-राइटर विकास गुप्‍ता The Lost Boy Production नाम से अपना प्रोडक्‍शन हाउस चलाते हैं. विकास की गिनती छोटे पर्दे के चर्चित प्रोड्यसर्स में से एक माने जाते हैं.

यूथ चैनल MTV को हेड करनेवाले वे सबसे कम उम्र के शख्‍स हैं. उन्‍होंने लायंस गोल्‍डअवॉर्ड्स में ‘टीवी पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का अवार्ड जीता है.

बिग बॉस से निकलने के बाद उन्‍हें बाकी कंटेस्‍टेंट के साथ पार्टी करते देखा गया था. उन्‍हें शो में अपने दिमाग को इस्‍तेमाल करते हुए कई टास्‍क में बाजी पलटी और जीत हासिल की. घरवालों ने उन्‍हें मास्‍टरमाइंड का नाम दिया. बिग बॉस में उनकी और शिल्‍पा शिंदे के साथ उनकी लड़ाई चर्चा में रही और बाद में दोस्‍ती भी. हाल ही में वे सब्‍यसाची के बर्थडे पर दिखे थे.