Oh No! शिल्‍पा शिंदे ने विकास गुप्‍ता को पहचानने से किया इनकार, शादी के बारे में कही ये बड़ी बात

मुंबई : रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में अक्‍सर लड़ते नजर आनेवाले कंटेंस्‍टेंट अब जमकर पार्टी इंज्‍वॉय कर रहे हैं. हाल ही में सीजन 11 के कंटेस्‍टेंट सब्‍यसाची के बर्थडे के मौके पर पहुंचे. पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शो की विनर शिल्‍पा शिंदे, विकास गुप्‍ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 9:49 AM
an image

मुंबई : रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ में अक्‍सर लड़ते नजर आनेवाले कंटेंस्‍टेंट अब जमकर पार्टी इंज्‍वॉय कर रहे हैं. हाल ही में सीजन 11 के कंटेस्‍टेंट सब्‍यसाची के बर्थडे के मौके पर पहुंचे. पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शो की विनर शिल्‍पा शिंदे, विकास गुप्‍ता को पहचानने से इंकार कर रही हैं. वीडियो में शिल्‍पा मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. शो में शिल्‍पा और विकास की तीखी नोंक-झोंक ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था.

दरअसल वीडियो में मीडिया से बात करते हुए शिल्‍पा शिंदे ने कहा, ‘कौन विकास गुप्‍ता ? किधर है विकास गुप्‍ता ?’ हालांकि विकास बार-बार उनके सामने आने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि शो की शुरुआत से ही शिल्‍पा और विकास एकदूसरे से लड़ते नजर आये थे. लेकिन बाद में दोनों के बीच अच्‍छी दोस्‍ती देखने को मिली थी. शो के दौरान शिल्‍पा ने विकास के साथ काम करने का वादा भी किया था.

हाल ही में स्‍पॉटब्‍वॉय के एक इंटरव्यू में शिल्‍पा और विकास ने उनकी शादी से जुड़े सवालों के खुलकर जवाब दिये. विकास ने शिल्‍पा संग शादी के सवाल पर कहा, क्‍या आप लोगों को सच में ऐसा लगता है कि मैं और शिल्‍पा शादी करनेवाले हैं. शादी करने का मेरा कोई प्‍लान नहीं है. ऐसी अफवाहें एकदम बकवास है.

वहीं जब शिल्‍पा से विकास के साथ शादी के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ कुछ भी. विकास और मेरी शादी का सवाल ही पैदा नहीं होता. यह सवाल इस साल का सबसे बड़ा मजाक है. कुछ बेवकूफ लोग ऐसी अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे लोगों के पास कोई और काम नहीं है. ऐसी खबरें भी आईं कि हमदोनों रिलेशनशिप में थे जो सरासर गलत है.’


शिल्‍पा ने आगे कहा कि, मैं पुरुषों से दूर रहना चाहती हूं. जैसा कि मैं पहले ही कह चुकी हूं मेरा शादी करने को कोई प्‍लान नहीं है. प्‍लीज मुझे मेरी लाईफ जीने दें.’

Exit mobile version