करणी सेना का राष्ट्रीय सचिव सूरज पाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुड़गांव : गुड़गांव पुलिस ने श्री करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव सूरज पाल अमू को पद्मावत विरोधी हिंसा के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया. गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि संगठन के नेता को कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और शहर की शांति भंग करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 9:23 PM

गुड़गांव : गुड़गांव पुलिस ने श्री करणी सेना के राष्ट्रीय सचिव सूरज पाल अमू को पद्मावत विरोधी हिंसा के आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया. गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि संगठन के नेता को कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और शहर की शांति भंग करने के आरोपों में आज गिरफ्तार कर लिया गया. उसे चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गुड़गांव में बुधवार को भीड़ ने 20-25 बच्चों को लेकर जा रही स्कूली बस पर हमला कर दिया था. शहर में फिल्म रिलीज का विरोध करने के लिए सैकड़ो हिंसक प्रदर्शनकारी सड़कों पर गाड़ियों को जला रहे थे और सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट कर रहे थे.

प्रदर्शनकारियों की अगुवाई करणी सेना कर रही थी, जिसका आरोप है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा गया है. पुलिस ने स्कूल बस पर हमले और सोहना रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस में आगजनी के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में करणी सेना को नामजद नहीं किया है. कुमार ने बताया, ‘‘ सूरज पाल अमू को एक इलाके में शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. उसने एमजी रोड पर अपने समर्थकों से मिलने की कोशिश की. कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर उसे डीएलएफ इलाके में उसके घर से हिरासत में लिया गया’ अधिकारी ने बताया कि गुड़गांव में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.
प्रशासन ने निवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने या अफवाहें नहीं फैलाने की अपील की है और निषेधात्मक आदेश को मानने को कहा है. कुमार ने बताया, ‘‘ पहले, धारा 144 के तहत निषेधात्मक आदेश का उल्लंघन करने के लिए 31 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. उनमें से 18 पर हरियाणा रोडवेज बस को जलाने और स्कूल बस पर पथराव करने का आरोप लगाया गया है

Next Article

Exit mobile version