मराठी अभिनेता प्रफुल्ल भालेराव की ट्रेन दुर्घटना में मौत

मुंबई: मराठी अभिनेता प्रफुल्ल भालेराव की आज यहां ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना आज सुबह हुई जब भालेराव मलाड से गोरेगांव जा रहे थे. उन्होंने और कोई ब्योरा नहीं दिया. भालेराव (22) बाल कलाकार के तौर पर चर्चा में आए और लोकप्रिय टीवी सीरिज कुंकू में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 5:05 PM

मुंबई: मराठी अभिनेता प्रफुल्ल भालेराव की आज यहां ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना आज सुबह हुई जब भालेराव मलाड से गोरेगांव जा रहे थे. उन्होंने और कोई ब्योरा नहीं दिया. भालेराव (22) बाल कलाकार के तौर पर चर्चा में आए और लोकप्रिय टीवी सीरिज कुंकू में अपनी भूमिका के लिये जाने जाते हैं.

उन्होंने मराठी फिल्म बारायन में भी काम किया था. यह फिल्म हाल में प्रदर्शित हुई थी. हालांकि, वह कुंकू से लोकप्रिय हुए और महाराष्ट्र में घर-घर में जाने-जाने लगे. भालेराव ने मराठी धारावाहिकों तू माझा संगति, नाकुशी और ज्योतिबा फुले में भी काम किया.

Next Article

Exit mobile version