घर-घर में अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर हुई शिल्‍पा शिंदे ने ‘बिग बॉस 11’ का खिताब अपने नाम किया. शिल्‍पा और हीना खान के बीच कांटे की टक्‍कर थी, लेकिन अपने चुलबुलेपन और सहनशीलता के कारण शिल्‍पा, हीना को मात देने में कामयाब रहीं. शिल्‍पा ने अपने प्रशंसकों के साथ-साथ ‘बिग बॉस’ को भी बार-बार धन्‍यवाद दिया.

घर से बाहर आने के बाद शिल्‍पा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो अब दोबारा टीवी इंडस्‍ट्री में नहीं लौटना चाहतीं. इसका कारण बताते हुए उन्‍होंने बताया ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो के दौरान जो कुछ हुआ, उसके बाद वह अब छोटे पर्दे पर काम नहीं करना चाहती हैं. जानें उनके 8 बड़े बयान…

1. शिल्‍पा ने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा कि वो हिना खान से अपनी जिंदगी में दोबारा कभी नहीं मिलना चाहती. उनका मानना है कि किचन का सारा काम जानते हुए हिना ने कुछ भी काम नहीं किया, जबकि मुझे ज्‍यादा मालूम नहीं होते हुए सारा खाना बनना पड़ा. उन्‍होंने कभी भी इस बात की परवाह नहीं की कि मुझे कितना काम करना पड़ रहा है. बता दें कि घर के अंदर भी दोनों के बीच दोस्‍ती नहीं दिखी.

2. शिल्पा ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि, वो अब टीवी इंडस्‍ट्री में नहीं लौटना चाहतीं. उन्‍होंने कहा, मैं टेलीविजन के बजाय फिल्मों में काम करना चाहूंगी. कई सालों तक काम करने के बाद इस उद्योग के लोगों (‘भाभीजी घर पर हैं’ के निर्माताओं की ओर इशारा करते हुए) ने मेरे साथ जैसा व्यवहार किया, उससे मैं बेहद निराश हूं.’

3. विकास गुप्‍ता के साथ रिश्‍ते को लेकर India Forums के साथ बातचीत में शिल्‍पा ने कहा,’ उनके (विकास) के साथ रिश्‍ते सुधर गये हैं. मैंने उन्‍हें माफ कर दिया है. मेंने नेशनल टीवी पर उनके साथ काम करने का वादा कर लिया है तो उसे निभाउंगी. वो वेब सीरीज का प्‍लान कर रहे हैं जिसमें मैं उनके साथ काम करूंगी.

4. इसी बातचीत में एकबार फिर शिल्‍पा ने खुलकर बात करते हुए कहा कि, इस (बिग बॉस) पूरे सफर में किसी ने मेरा साथ नहीं दिया. अंत तक आते-आते पुनीश शर्मा ने मेरा साथ दिया. उन्‍होंने आखिरी समय में मुझे समझा और कहा कि आप वाकई जमीन से जुड़ी है और आप कभी नहीं जतातीं कि आप सेलीब्रिटी हैं. आपने जो किया दिल से किया.

5. शिल्‍पा ने बातचीत में खुलकर बताया कि वो अर्शी खान और आकाश ददलानी की वजह से शो में टूटी.

6. इंटरव्‍यू में शिल्‍पा से जब पूछा गया कि क्या वह हिना और बाकी घरवालों के साथ वेकेशन पर जाएंगी तो उन्होंने कहा कि वह इस वेकेशन का हिस्सा नहीं बनेंगी. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अब वह वेकेशन का हिस्सा नहीं बनेंगी. वो आगे कुछ नश करने का प्‍लान बना रही हैं.